नाहन: सिरमौर जिले के पांवटा साहिब में सोमवार को वन विभाग की टीम ने अवैध खनन कर रहे लोगों पर कार्रवाई की है. इस दौरान विभागीय टीम ने अवैध खनन में लगे 9 ट्रैक्टरों को मौके पर ही दबोचा लिया और अवैध खननकारियों पर डेढ़ लाख रुपए से अधिक का जुर्माना लगाया. वन विभाग की टीम ने भूपपुर क्षेत्र में (Illegal Mining in Bhuppur) इस कार्रवाई को अंजाम दिया है.
दरअसल पांवटा साहिब वन विभाग को इस संबंध में सूचना मिली थी कि भूपपुर क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध खनन की (Illegal Mining in Bhuppur) गतिविधियां चल रही हैं. इस पर वन परि क्षेत्र अधिकारी सुप्रभात ठाकुर के नेतृत्व में वन खंड अधिकारी सुमंत, वनरक्षक दीपराम, रणवीर, रतन, मुद्दसिर, वनकर्मी कीर्तन की टीम ने क्षेत्र में दबिश दी. मौके पर टीम ने पाया कि नदी में कुछ लोग ट्रैक्टरों में रेत बजरी भर रहे थे. इस बीच टीम ने 9 ट्रैक्टरों को अवैध खनन करते पकड़ा. साथ ही इस दौरान खनन के कार्य में इस्तेमाल कस्सी, तसले, जालियां भी मौके से बरामद की गई.