हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पांवटा साहिब वन विभाग ने अवैध खनन करते 9 ट्रैक्टर पकड़े, डेढ़ लाख वसूला जुर्माना - Paonta Sahib Forest Department

पांवटा साहिब वन विभाग (Paonta Sahib Forest Department) के डीएफओ कुणाल अंग्रीश ने बताया कि सोमवार को वन विभाग की टीम ने अवैध खनन कर रहे लोगों पर कार्रवाई की है. वन विभाग की टीम ने भूपपुर क्षेत्र में (Illegal Mining in Bhuppur) इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 9 ट्रैक्टर को सीज किया गया, जिनसे 1 लाख 53 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया है.

illegal mining in Bhuppur
भूपपुर में अवैध खनन.

By

Published : Dec 27, 2021, 7:59 PM IST

नाहन: सिरमौर जिले के पांवटा साहिब में सोमवार को वन विभाग की टीम ने अवैध खनन कर रहे लोगों पर कार्रवाई की है. इस दौरान विभागीय टीम ने अवैध खनन में लगे 9 ट्रैक्टरों को मौके पर ही दबोचा लिया और अवैध खननकारियों पर डेढ़ लाख रुपए से अधिक का जुर्माना लगाया. वन विभाग की टीम ने भूपपुर क्षेत्र में (Illegal Mining in Bhuppur) इस कार्रवाई को अंजाम दिया है.

दरअसल पांवटा साहिब वन विभाग को इस संबंध में सूचना मिली थी कि भूपपुर क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध खनन की (Illegal Mining in Bhuppur) गतिविधियां चल रही हैं. इस पर वन परि क्षेत्र अधिकारी सुप्रभात ठाकुर के नेतृत्व में वन खंड अधिकारी सुमंत, वनरक्षक दीपराम, रणवीर, रतन, मुद्दसिर, वनकर्मी कीर्तन की टीम ने क्षेत्र में दबिश दी. मौके पर टीम ने पाया कि नदी में कुछ लोग ट्रैक्टरों में रेत बजरी भर रहे थे. इस बीच टीम ने 9 ट्रैक्टरों को अवैध खनन करते पकड़ा. साथ ही इस दौरान खनन के कार्य में इस्तेमाल कस्सी, तसले, जालियां भी मौके से बरामद की गई.

इसके बाद वन विभाग की टीम द्वारा 9 ट्रैक्टरों को जब्त कर वन परिक्षेत्र पांवटा साहिब के कार्यालय में लाया गया और नियमों के मुताबिक अवैध करने वालों पर कुल 1 लाख 53 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया. वन विभाग पांवटा साहिब (Forest Department Paonta Sahib) के डीएफओ कुणाल अंग्रीश ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 9 ट्रैक्टर को सीज किया गया, जिनसे 1 लाख 53 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया है. उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी.

ये भी पढ़ें :PM MODI MANDI RALLY: कांग्रेस ने कभी नहीं जाना पहाड़ पर रहने वालों का दर्द- पीएम मोदी

ABOUT THE AUTHOR

...view details