पांवटा:धर्मशाला में विधानसभा के बाहर खालिस्तानी झंडे लगाए जाने के बाद पूरे हिमाचल में पुलिस अलर्ट हाई अलर्ट (Himachal police on High alert) पर है. सभी छोटे-बड़े नाकों पर पुलिस की तैनाती कर दी है. वहीं, सिरमौर जिले के पांवटा साहिब की बात की जाए, तो यहां पर हरियाणा और उत्तराखंड के साथ लगते सभी नाकों पर भी पुलिस को सतर्कता बरतने को कहा गया है. इसी कड़ी में शनिवार देर रात डीएसपी वीर बहादुर ने अचानक देर रात 2 बजे के करीब बहराल चेक पोस्ट का दौरा किया.
चेक पोस्ट पर डीएसपी वीर बहादुर (Paonta Sahib DSP Veer Bahadur) के पहुंचते ही जवानों में हलचल मच गई. डीएसपी वीर बहादुर ने बताया कि उन्होंने आधी रात को बार्डर चेक पोस्ट पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों को सतर्क किया और सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश (DSP Veer Bahadur visited the border checkpost) दिए. उन्होंने बताया कि पांवटा की सभी सीमाओं पर पुलिस की निगरानी रहेगी और हर रोज रात में सघन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा. उन्होंने बताया कि पांवटा में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सीमा पर सख्त चेकिंग के निर्देश दिए गए हैं.