ETV Bharat Himachal Pradesh

हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पांवटा साहिब नगर परिषद ने कसी कमर, शहर में कूड़ा उठाने के लिए लगाए 3 वाहन - पांवटा साहिब में लोगों की आवाजाही

नगर परिषद पांवटा साहिब ने शहर की गंदगी को उठाने के लिए तीन वाहन लगाए हैं ताकि शहर को साफ-सुथरा रखा जा सके. पांवटा साहिब नगर परिषद का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान 14 वार्डों को कई बार सेनिटाइज किया गया है और फॉगिंग भी करवाई गई है ताकि मक्खी-मच्छर न पनप सकें.

cleaniness in paonta sahib
पांवटा साहिब नगर परिषद ने कसी कमर
author img

By

Published : Jun 12, 2020, 1:58 PM IST

पांवटा साहिबः प्रदेश में अनलॉक-वन लागू होने के बाद जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में लोगों की आवाजाही बढ़ गई है. बाजारों में अब कोरोना संकट से पहले की रौनक नजर आ रही है. बाजार में छोटे-बड़े वाहनों को सड़कों पर अब दौड़ते देखा जा सकता है. लोगों की आवाजाही से अब शहर में गंदगी भी बढ़ रही है, जिसको देखते हुए नगर परिषद पांवटा साहिब ने कमर कस ली है.

नगर परिषद पांवटा साहिब ने शहर की गंदगी को उठाने के लिए तीन वाहन लगाए हैं ताकि शहर को साफ-सुथरा रखा जा सके. पांवटा साहिब नगर परिषद का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान 14 वार्डों को कई बार सेनिटाइज किया गया है और फॉगिंग भी करवाई गई है ताकि मक्खी-मच्छर न पनप सकें.

वीडियो रिपोर्ट

नगर परिषद का कहना है कि अभी कोरोना संक्रमण के दौरान सेनिटाइजर के छिड़काव और सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी एसएस नेगी ने बताया कि उन्होंने अपनी टीम के साथ ऐसी रणनीति बनाई है, जिससे कि वार्डों में गंदगी न जमा हो पाए और न ही बाजार में गंदगी का ढेर लगे.

एसएस नेगी ने बताया कि लोगों की आवाजाही बढ़ने से गंदगी का खतरा बढ़ा है. उसको ध्यान में रखते हुए तीन वाहन सड़कों पर दौड़ाए जा रहे हैं. कुल मिलाकर नगर परिषद पांवटा साहिब ने कोरोना काल में सफाई व्यवस्था को लेकर सजग है और गंदगी को बढ़ने नहीं दे रही है. शहर को साफ-सुथरा बनाए रखने के लिए नगर परिषद की टीम लगातार काम कर रही है.

ये भी पढ़ें-कालाअंब की ओरिसन फार्मा कंपनी से फिर मिले कोरोना केस, 2 नए मामले आए सामने

ये भी पढ़ें-हमीरपुर में कोरोना के 2 नए मामले, जिला में एक्टिव केस हुए 85

ABOUT THE AUTHOR

...view details