पांवटा साहिबःसिरमौर में पांवटा साहिब में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. बुधवार को दिनदहाड़े एसडीएम कार्यालय के बाहर बाइक चोरी होने का मामला सामने आया है. जहां पर एक युवक कागजात बनाने के लिए एसडीएम कार्यालय में पहुंचा था. युवक बाइक कार्यालय के बाहर लगा कर अंदर चला गया. वापस लौटने तक बाइक को वहां से चोर ले जाने में कामयाब हो गए थे.
लोगों का कहना है कि जब प्रशासन अधिकारियों के दफ्तर के बाहर भी चोरियां हो रही है तो ऐसे लोगों अपने घरों में कैसे सुरक्षित रह सकते है. लोगों को कहना है कि एसडीएम लोगों को कैमरे लगाने की सलाह दे रहे हैं, लेकिन अपने दफ्तर के बाहर लगे कैमरे की जहमत तक नहीं उठा पा रहे हैं.