हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पांवटा साहिब में चोरों के हौसले बुलंद, दिनदहाड़े एसडीएम कार्यालय के बाहर से की बाइक चोरी

सिरमौर में पांवटा साहिब में बुधवार को एसडीएम कार्यालय के बाहर बाइक चोरी होने का मामला सामने आया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

concept image

By

Published : Sep 18, 2019, 11:44 AM IST

Updated : Sep 18, 2019, 12:56 PM IST

पांवटा साहिबःसिरमौर में पांवटा साहिब में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. बुधवार को दिनदहाड़े एसडीएम कार्यालय के बाहर बाइक चोरी होने का मामला सामने आया है. जहां पर एक युवक कागजात बनाने के लिए एसडीएम कार्यालय में पहुंचा था. युवक बाइक कार्यालय के बाहर लगा कर अंदर चला गया. वापस लौटने तक बाइक को वहां से चोर ले जाने में कामयाब हो गए थे.

लोगों का कहना है कि जब प्रशासन अधिकारियों के दफ्तर के बाहर भी चोरियां हो रही है तो ऐसे लोगों अपने घरों में कैसे सुरक्षित रह सकते है. लोगों को कहना है कि एसडीएम लोगों को कैमरे लगाने की सलाह दे रहे हैं, लेकिन अपने दफ्तर के बाहर लगे कैमरे की जहमत तक नहीं उठा पा रहे हैं.

वीडियो.

आपको बता दें कि पहले भी एससीएम दफ्तर के बाद कई बार चोरियों होने की वारदातें सामने आई हैं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई अमल में नहीं लाई जा रही है. एसएचओ संजय शर्मा ने बताया कि शिकायत दर्ज की गई है और बाइक को ढूंढने का प्रयास भी किया जा रहा है बिना कैमरे के बाइक ढूंढने में काफी मुश्किल हो रही है. पुलिस की तलाश जारी है.

ये भी पढ़ें- पांवटा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, लाखों की नकदी पर हाथ साफ करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

Last Updated : Sep 18, 2019, 12:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details