हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पांवटा पुलिस ने नष्ट की 17 लाख मिलीलीटर से अधिक अवैध शराब, DSP ने दी जानकारी - डीएसपी पांवटा साहिब वीर बहादुर सिंह

पांवटा में पुलिस की और से पकड़ी गई अवैध शराब को अदालत से आदेश मिलने पर नष्ट किया गया. डीएसपी पांवटा साहिब वीर बहादुर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते कुछ माह में पुलिस ने दर्ज किये एक्साइज के 29 मामलों में पकड़ी गई अवैध शराब को आज नष्ट किया गया.

Paonta police destroyed illegal liquor
अवैध शराब नष्ट

By

Published : Sep 2, 2020, 12:39 PM IST

पांवटा साहिबः उपमंडल में पुलिस लगातर नशे के काले कारोबार नकेल कस रही है. पुलिस ने अदालत से आदेश मिलने के बाद पिछले कुछ महीनों में पकड़ी गई 17 लाख 11 हजार 500 मिलीलीटर अवैध शराब को नष्ट किया है. डीएसपी पांवटा साहिब वीर बहादुर सिंह और थाना प्रभारी संजय शर्मा की उपस्थिति में शराब को नष्ट किया गया. इस दौरान साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान रखा गया.

डीएसपी पांवटा साहिब वीर बहादुर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते कुछ माह में पुलिस ने दर्ज किए एक्साइज के 29 मामलों में पकड़ी गई उक्त अवैध शराब, जिसमें 2282 बोतलें, केन और प्लास्टिक के ड्रम थे, कोर्ट के आदेशों के बाद शराब को नष्ट किया गया. उन्होंने कहा कि नशा तस्करों पर पुलिस हमेशा सख्त कार्रवाई करती रहेगी.

वीडियो रिपोर्ट

गौरतलब है कि सब डिवीजन के अंतर्गत सभी थाना प्रभारियों ने नशा तस्करों पर सख्ती से कार्रवाई की थी. वहीं, पिछले महीने 10 मामले अवैध शराब के आए थे, जिस पर कार्रवाई की गई थी. पकड़ी गई इस अवैध शराब को भी अदालत से आदेश मिलने पर नष्ट किया गया.

ये भी पढ़ेंःसत्ती ने कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित, उत्कृष्ट कार्यों के लिए जताया आभार

ABOUT THE AUTHOR

...view details