पांवटा साहिब : नर्स के वीडियो वायरल होने के मामले में अब नर्स के पक्ष में अस्पताल प्रबंधन उतर आया है.स्वास्थ्य अधिकारियों ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि वायरल वीडियो के मामले में साजिश की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता.
पांवटा हॉस्पिटल में 'पिंक प्लाजो' का बवाल, प्रबंधन ने अस्पताल को बदनाम करने की बतााय साजिश - नर्स वीडियो वायरल मामला
सरकारी अस्पताल में नर्स का टिकटॉक वीडियो वायरल होने के मामले में अब अस्पताल प्रबंधन नर्स के पक्ष में उतर आया है. अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि वीडियो 31 दिसंबर का है. सोशल मीडिया में इस वीडियो के साथ जिस मरीज की वीडियो वायरल की जा रही है वो वीडियो छह महीने पुराना है.
पांवटा नर्स वीडियो वायरल मामला
मुख्य चिकित्सा अधिकारी के.के पाराशर ने बताया वीडियो 31 दिसंबर का है. पूरी जांच की गई है. नर्स जब अस्पताल से काम करने के बाद घर जा रही थी. सोशल मीडिया में जो मरीजों की वीडियो वायरल की जा रही है वह भी 6 महीने पुरानी है .जिन दोनों को इकट्ठा करके वीडियो बनाई गई.
वीडियो