पांवटा साहिब: कांग्रेस मंडल अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने प्रदेश के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी पर हमला बोला है. अश्वनी शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि स्थानीय विधायक और सूबे के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी पांवटा में विकास कार्य नहीं करवा पा रहे हैं और लोगों को मुद्दों से भटका रहे हैं.
अश्वनी शर्मा ने कहा कि आज पांवटा शहर में पानी की समस्या आ रही है. भेडेवाला का पानी तारुवाला डाला जा रहा है. पांवटा साहिब के वार्ड नंबर 4 में थोड़ी सी बारिश होने पर पूरी कॉलोनी के सड़क पर पानी जमा हो जा रहा है. उन्होंने मंत्री से सवाल पूछते हुए कहा कि आखिर इस जगह से पानी की निकासी कब होगी. अश्वनी शर्मा ने मंत्री को नसीहत देते हुए कहा कि धरातल पर काम कीजिए और लोगों को विकास दिखाइए, वोटों की राजनीति मत कीजिए.
कांग्रेस मंडल अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने ऊर्जा मंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि रात के समय ट्रकों की टाइमिंग बदलने से कुछ नहीं होता. लोग रात में आवाजाही नहीं करते हैं. ऐसे में हादसे फिर बढ़ सकते हैं. अश्वनी शर्मा ने बताया कि भगाली से उत्तराखंड को जोड़ने वाली सड़क की डीपीआर तैयार हो चुकी है. ऊर्जा मंत्री यदि जल्द इसका काम शुरु करवा दें तो 60 फीसदी ट्रैफिक कम हो जाएगा. क्रेशरों पर चलने वाले ट्रकों की भगाली पुल से आवाजाही हो जाएगी और पांवटा से पुरुवाला सड़क पर ट्रैफिक कम हो जाएगा.