पांवटा साहिब:देश मे लोगों ने दिवाली के त्योहार की तैयारियां शुरू कर ली है. लोग बाजारों में खरीददारी कर रहे हैं. कोरोना के बीच बाजारों में लोगों की भीड़ से संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. दिवाली पर रंगोली बनाने के लिए होली के रंगों की बंपर खरीदारी हो रही है. इसके साथ-साथ घरों की सजावट के लिए बिकने वाले लक्ष्मी गणेश के कैलेंडर बिकना शुरू हो गए हैं. त्योहारी सीजन पर भगवान की पूजा आराधना के लिए विशेष प्रकार के बर्तन जोत इत्यादि बाजार में उपलब्ध हैं.
ऐसे में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है. पांवटा सिविल अस्पताल प्रबंधन ने लोगों से अपील की है कि दिवाली की त्योहार के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया जाए. वहीं, पांवटा सिविल अस्पताल के प्रभारी संजीव सहगल ने बताया कि कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया जाए.