हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

दिवाली को लेकर पांवटा साहिब के बाजारों में बढ़ी रौनक, लोगों से सावधानी बरतने की अपील - हिमाचल प्रदेश हिंदी समाचार

कोरोना के बीच बाजारों में लोगों की भीड़ से संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. पांवटा सिविल अस्पताल प्रबंधन ने लोगों से अपील की है कि दिवाली की त्योहार के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया जाए.

corona protocol in Paonta Sahib
पांवटा में कोरोना

By

Published : Nov 13, 2020, 11:11 AM IST

पांवटा साहिब:देश मे लोगों ने दिवाली के त्योहार की तैयारियां शुरू कर ली है. लोग बाजारों में खरीददारी कर रहे हैं. कोरोना के बीच बाजारों में लोगों की भीड़ से संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. दिवाली पर रंगोली बनाने के लिए होली के रंगों की बंपर खरीदारी हो रही है. इसके साथ-साथ घरों की सजावट के लिए बिकने वाले लक्ष्मी गणेश के कैलेंडर बिकना शुरू हो गए हैं. त्योहारी सीजन पर भगवान की पूजा आराधना के लिए विशेष प्रकार के बर्तन जोत इत्यादि बाजार में उपलब्ध हैं.

ऐसे में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है. पांवटा सिविल अस्पताल प्रबंधन ने लोगों से अपील की है कि दिवाली की त्योहार के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया जाए. वहीं, पांवटा सिविल अस्पताल के प्रभारी संजीव सहगल ने बताया कि कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया जाए.

वीडियो रिपोर्ट.

इसके अतिरिक्त उन्होंने लोगों से बाजारों में मास्क पहनने को कहा है. इसी के साथ लोगों को सेनिटाइजर लगाने को कहा गया है. उन्होंने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की है. वहीं, पांवटा सिविल अस्पताल के प्रभारी संजीव सहगल ने बताया कि आपातकालीन में एक टीम गठित कर दी गई है. त्योहारों में किसी भी तरह की आपातकालीन स्थिति के दौरान अस्पताल में स्वास्थ्य टीम तैनात रहेगी.

ये भी पढे़ं-महंगाई के खिलाफ शिमला में कांग्रेस का प्रदर्शन, धारा-144 तोड़ माल रोड से निकाली रैली

ये भी पढ़ें-चाइना का 'दिवाला' निकालेगी ये दिवाली! इस बार सिर्फ स्वदेशी...नो चाइनीज

ABOUT THE AUTHOR

...view details