हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

NH 707 पर अवैध डंपिंग: ABCI कंपनी को नोटिस, कुछ और कंपनी को NOTIC की तैयारी - पांवटा एसडीएम विवेक महाजन

पांवटा साहिब में NH 707 पर कच्ची ढांग पर अवैध डंपिंग करने के मामले को लेकर प्रशासन सतर्क हो गया है. इस मामले में ABCI कंपनी को नोटिस जारी किया (Paonta administration issued notice) गया है.नोटिस में अवैध डपिंग नहीं करने को लेकर कहा गया है.

ABCI कंपनी को नोटिस
ABCI कंपनी को नोटिस

By

Published : Jun 11, 2022, 1:45 PM IST

पांवटा साहिब:NH 707 पर कच्ची ढांग पर अवैध डंपिंग करने के मामले को लेकर प्रशासन सतर्क हो गया है. इस मामले में ABCI कंपनी को नोटिस जारी किया (Paonta administration issued notice) गया है.नोटिस में अवैध डपिंग नहीं करने को लेकर कहा गया है. अगर अवैध डपिंग लगातार जारी रही तो कार्रवाई करने की बात कही गई है. बता दें कि पांवटा-गुमा नेशनल हाईवे 707 पर डबल लाइन बनाने का कार्य स्तर पर चल रहा है. करीब दो महीनों से सड़कों पर पानी का कम छिड़काव किया जा रहा, इसक चलते उड़ती धूल के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसको लेकर कई बार लोग प्रदर्शन कर आवाज भी उठा चुके हैं.


2021 में 21 दिन रही सड़क बंद: एसडीएम विवेक महाजन ने बताया कि कच्ची ढांग में पहले भी कई बार भारी भूस्खलन हो चुका. पिछले वर्ष 21 दिनों तक सड़क बन्द रही, आने वाले समय में बरसात का मौसम शुरू होने वाला और ऐसे में लापरवाही मुसीबत बन सकती है. फिलहाल अभी ABCI कंपनी को नोटिस दिया गया है. इसके अलावा अन्य कंपनियों की भी शिकायत मिली है. जल्द उन्हें भी नोटिस जारी कर जवाब मांग जाएगा.
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details