हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मंत्री की मौजूदगी में MP व कृषि विपणन बोर्ड के चेयरमैन के भाषण का बहिष्कार, उठकर चले गए प्रधान - सिरमौर के राजगढ़

सिरमौर के राजगढ़ में आयोजित जिला स्तरीय पंचायत सम्मेलन में ग्रामीण मंत्री वीरेंद्र कंवर की मौजूदगी में क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों ने अनदेखी का आरोप लगाते हुए सांसद सुरेश कश्यप व कृषि विपणन बोर्ड के अध्यक्ष बलदेव भंडारी के भाषणों का बहिष्कार किया.

Panchayat Representatives

By

Published : Sep 4, 2019, 9:05 AM IST

नाहनः सिरमौर जिले के राजगढ़ में आयोजित जिला स्तरीय पंचायत सम्मेलन में ग्रामीण मंत्री वीरेंद्र कंवर की मौजूदगी में क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों ने सांसद सुरेश कश्यप व कृषि विपणन बोर्ड के अध्यक्ष बलदेव भंडारी के भाषणों का बहिष्कार किया. जनप्रतिनिधियों ने प्रदर्शन करते हुए कृषि विपणन बोर्ड अध्यक्ष पर अनदेखी के आरोप लगाए हैं.


दरअसल, मंगलवार को राजगढ़ में जिला स्तरीय पंचायत सम्मेलन आयोजित किया गया था. सम्मेलन में पंचायतीराज मंत्री वीरेंद्र कंवर बतौर मुख्यातिथि शिरकत करने पहुंचे थे. सम्मेलन में सांसद सुरेश कश्यप व कृषि विपणन बोर्ड के अध्यक्ष बलदेव भंडारी जैसे ही संबोधित करने उठे, तो जनप्रतिनिधियों ने उनके भाषणों का बहिष्कार कर दिया और पंडाल से उठकर चले गए. इसके बाद मंत्री के संबोधन करने पर बष्हिकार करने वाले तमाम प्रतिनिधि वापस लौट आए.

वीडियो.


पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा कि वे कुछ दिनों पहले राज्य विपणन बोर्ड के अध्यक्ष बलदेव भंडारी ने जन प्रतिनिधिमंडल ने बीडीओ राजगढ़ का स्थानांतरण रद्द करने की मांग की थी. प्रतिनिधियों का कहना था कि बीडीओ स्थानांतरण करने से विकास कार्य प्रभावित होने थे, लेकिन उनकी मांग की अनदेखी की गई. इसी के चलते उन्होंने विरोध जताया है.


वहीं, सांसद सुरेश कश्यप से इस मामले में पूछे जाने पर कहा कि पंचायतीराज सम्मेलन में पंचायत प्रतिनिधियों के भाषण का बहिष्कार की जानकारी उन्हें बाद में मिली. सांसद ने कहा कि विरोध करने वाले कांग्रेस की पृष्ठभूमि से जुड़े हुए हैं. सांसद ने कहा कि कांग्रेस उप चुनाव को लेकर विकास के मुद्दों से जनता का ध्यान बांटने की कोशिश कर रही है, लेकिन जनता उनके बहकावे में नहीं आने वाली है.


गौरतलब है कि पच्छाद में उपचुनाव होने प्रस्तावित है. बोर्ड अध्यक्ष बलदेव भंडारी व जिला परिषद सदस्य दयाल प्यारी के बीच मतभेद है और अब पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा सांसद सहित स्थानीय नेता भंडारी के खिलाफ विरोध जताया गया है. ऐसे में इस तरह के घटनाक्रम उपचुनाव में बीजेपी की मुश्किलें जरूर बढ़ा सकती हैं.

ये भी पढ़ें- कर्मचारी सहित आम जनता जेब से चुकाती है टैक्स, माननीयों के वेतन पर टैक्स भरती है विधानसभा

ABOUT THE AUTHOR

...view details