नाहन: सिरमौर जिले में स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने एक पंचायत प्रधान को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा है. आरोपी पंचायत प्रधान को गिरफ्तार कर लिया है, जिसे कल (Vigilance caught Panchayat Pardhan in Sirmaur) गुरुवार को अदालत में पेश किया जाएगा. कथित रिश्वतखोरी का यह मामला (bribery case in sirmaur) शिलाई उपमंडल की बेला पंचायत से जुड़ा है.
बेला पंचायत के प्रधान भगत सिंह को 20 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों विजिलेंस की टीम ने गिरफ्तार किया है. शुरुआती जानकारी के अनुसार पंचायत प्रधान द्वारा कार्य की पेमेंट को जारी करने की एवज में रिश्वत मांगी गई थी. लिहाजा शिकायतकर्ता ने इसकी जानकारी विजिलेंस को दी. इसके बाद विजिलेंस ने पंचायत प्रधान को रंगे हाथों गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया और उसे रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए धर दबोचा.