हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

वेतन के इंतजार में मेंटेनेंस गैंग के आउटसोर्स कर्मी, कोरोना काल में 4 माह से नहीं मिली सैलरी - Sirmour latest news

सिरमौर जिला में बिजली बोर्ड की मेंटेनेंस गैंग के आउटसोर्स कर्मियों को पिछले 4 महीने से वेतन नहीं मिला है. इसकेक कारण कर्मियों को अपने परिवारों का पालन पोषण करना मुश्किल हो रहा है. उन्होंने बिजली बोर्ड व सरकार से मामले में हस्तक्षेप कर समस्या के समाधान की मांग की है.

outsourced-personnel-of-maintenance-gang-waiting-for-salary-in-nahan
outsourced-personnel-of-maintenance-gang-waiting-for-salary-in-nahan

By

Published : Jun 17, 2021, 4:25 PM IST

नाहनः सिरमौर जिला में बिजली बोर्ड की मेंटेनेंस गैंग के आउटसोर्स कर्मियों को पिछले 4 महीने से वेतन नहीं मिला है. लिहाजा संबंधित कर्मियों को अपने परिवारों का पालन पोषण करना मुश्किल हो रहा है. दरअसल जिला मुख्यालाय नाहन में करीब आधा दर्जन वर्करों ने बिजली बोर्ड के अधीक्षण अभियंता से मुलाकात की. बिजली बोर्ड आउटसोर्स यूनियन जिला इकाई के अध्यक्ष अंकुर शर्मा की अगुवाई में संबंधित कर्मचारियों ने अधीक्षण अभियंता से मुलाकात कर जल्द से जल्द उनकी समस्या के समाधान की गुहार लगाई.

4 महीने से नहीं मिल रहा वेतन

बातचीत में मेंटेनेंस गैंग के आउटसोर्स कर्मियों ने बताया कि पिछले 4 महीने से वेतन नहीं मिल रहा है, जिसके कारण कोरोना काल के बीच उनको परिवारों का पालन पोषण करना मुश्किल हो गया है. उनका कहना है कि जिस ठेकेदार के जरिए उनको बिजली बोर्ड में रखा गया था, उस ठेकेदार की कुछ समय पहले मौत हो गई है. ऐसे में अब उनका वेतन जारी नहीं हो रहा है. उन्होंने बिजली बोर्ड व सरकार से मामले में हस्तक्षेप कर समस्या के समाधान की मांग की है.

वीडियो.

वहीं, बिजली बोर्ड आउटसोर्स यूनियन के जिला इकाई अध्यक्ष अंकुर शर्मा ने बताया कि कोरोना काल के बीच यह वर्कर अपनी पूर्ण रूप से सेवाएं दे रहे हैं. ऐसे में बिजली बोर्ड व सरकार को इनकी सुध लेनी चाहिए, ताकि इन कर्मियों का वेतन जारी हो और यह अपने परिवार का पालन पोषण कर सके.

हालांकि बिजली बोर्ड के अधीक्षण अभियंता ने इस मामले में उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया है, लेकिन पिछले 4 महीनों से वेतन न मिलने के कारण संबंधित कर्मचारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ेंः-भूस्खलन में फंसे वाहनों का वीडियो वायरल, टेंपो ट्रैवलर की छत पर रखे शव को दिखा रहा है चालक

ABOUT THE AUTHOR

...view details