हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

अंतरराष्ट्रीय रेणुका मेला: तीसरे दिन खेल गतिविधियों का आयोजन, वाद्य दलों ने भी दी प्रस्तुति

अंतरराष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेला (International Renuka Fair) में आयोजित खेल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. वहीं, मैच देखने आए लोगों ने भी खूब आनंद उठाया. इस दौरान कब्बड्डी प्रतियोगिता, बैडमिंटन और वॉलीबॉल मैच खेले गए जिसमें महिला और पुरुष खिलाड़ियों ने उम्दा प्रदर्शन किया.

International Renuka Fair
Renukaji Development Board

By

Published : Nov 15, 2021, 7:36 PM IST

नाहन: अंतरराष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेला (International Shree Renuka Ji Fair) में पहली बार आयोजित खेल गतिविधियों को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंचे. मेले में महिला वॉलीबॉल, पुरुष फुटबॉल, कबड्डी व बैडमिंटन खेलों का शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर उपमंडल दंडाधिकारी नाहन (Sub Divisional Magistrate Nahan) एवं सदस्य सचिव श्री रेणुकाजी विकास बोर्ड (Member Secretary Shri Renukaji Development Board) रजनीश शर्मा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे.

खेल गतिविधियों में कबड्डी मैच का उद्घाटन परशुराम क्लब गलजा धारटीदार के बीच हुआ. जिसमें परशुराम क्लब गलजा ने धारटीधार को 20 अंकों से पराजित करके प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम कर लिया. दर्शकों ने कबड्डी प्रतियोगिता (kabaddi competition) का जमकर लुत्फ उठाया. इसके बाद महिला वॉलीबॉल में दीदग व फागू के बीच मुकाबला हुआ जिसमें दीदग ने फागू को 2-0 से हराया. इसके अलावा बैडमिंटन के तीन मैच खेले गए.


प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि एसडीएम नाहन (SDM Nahan) व रेणुका विकास बोर्ड के सदस्य सचिव रजनीश शर्मा ने खिलाड़ियों के उत्साह व हुनर की सराहना की. वहीं, इस मौके पर तहसीलदार ददाहू चेतन चौहान, बोर्ड के सीईओ दीप राम शर्मा सहित अन्य विभागों के अधिकारी, कर्मचारी व हजारों दर्शक मौजूद रहे. इस दौरान वाद्य दलों ने भी अपनी प्रस्तुति दी और लोगों का मनोरंजन किया.


ये भी पढ़ें :दृष्टिबाधित नागेश राष्ट्रीय T20 क्रिकेट प्रतियोगिता में हिमाचल के 14 खिलाड़ी लेंगे भाग

ABOUT THE AUTHOR

...view details