नाहन: प्रदेश में पुरानी पेंशन बहाली की मांग को (OPS Demand In HP) लेकर करीब 2 लाख कर्मचारी आगामी 13 अगस्त को विधानसभा सत्र का घेराव करेंगे. कर्मचारियों का यह घेराव 8 अगस्त को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित होने जा रही स्टैंडिंग कमेटी की बैठक पर निर्भर करेगा. नाहन में मीडिया से बात करते हुए पुरानी पेंशन बहाली संघर्ष समिति के राज्य अध्यक्ष माया राम शर्मा ने बताया कि शिमला में 8 अगस्त को होने जा रही स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में (Standing Committee meeting in himachal) पुरानी पेंशन बहाली को लेकर अगर कोई निर्णय नहीं लिया जाता है, तो आगामी 13 अगस्त को प्रदेश के करीब 2 लाख कर्मचारी राजधानी शिमला पहुंचकर विधानसभा सत्र का घेराव करेंगे.
उन्होंने कहा कि अकेले सिरमौर जिले से हजारों की संख्या में (Himachal government employees) विभिन्न विभागों से जुड़े कर्मचारी 13 अगस्त को शिमला पहुंचेगे. माया राम शर्मा ने कहा कि शांतिपूर्वक तरीके से पिछले कई सालों से कर्मचारी सरकार के सामने पुरानी पेंशन बहाली की मांग रख रहे हैं जो पूरी नहीं हो पा रही है. पुरानी पेंशन बहाली संघर्ष समिति का यह भी कहना है कि नई पेंशन स्कीम न तो कर्मचारियों के और न ही सरकार के हित में है.