हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सीमांत क्षेत्र में अब अपराधों पर लगेगी लगाम, कालाअंब पुलिस को मिला नया थाना भवन

औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब पुलिस थाना को नया बहुमंजिला भवन मिल गया है. भवन का लोकार्पण विस अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने किया है. इस मौके पर उन्होंने कहा कि हिमाचल-हरियाणा के बार्डर पर पुलिस थाना के नए भवन के बनने से जहां लोगों की शिकायतों का जल्द निपटारा हो सकेगा.

Opening of new building of Kalaamb police station

By

Published : Jul 8, 2019, 6:52 PM IST

नाहन:हिमाचल-हरियाणा की सीमा पर औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में 3 करोड़ 21 लाख रुपये की लागत से निर्मित पुलिस थाना के नए बहुमंजिला भवन का विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने लोकार्पण किया. इस बहुमंजिला भवन के तैयार होने से यहां पुलिस कर्मियों को बेहतर सुविधा मिल सकेगी. साथ ही, हिमाचल का प्रवेश द्वार होने के कारण यहां अपराधों पर भी लगाम कसने में पुलिस को मदद मिल सकेगी.

दरअसल, धूमल शासन में साल 2010 में कालाअंब पुलिस चौकी को थाना में अपग्रेड किया गया था. मगर पुराने भवन की हालत खस्ता होने के कारण पुलिस जवानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. अब नए भवन के तैयार होने से पुलिस जवानों को बेहतर सुविधा मिल सकेगी और उन्हें कार्य करने में आसानी होगी.

वीडियो.

पुलिस थाना की बहुमंजिला इमारत के लोकार्पण के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि हिमाचल-हरियाणा के बार्डर पर पुलिस थाना के नए भवन के बनने से जहां लोगों की शिकायतों का जल्द निपटारा हो सकेगा, वहीं पुलिस कर्मियों को भी कार्य करने में आसानी होगी. कालाअंब क्षेत्र हरियाणा के साथ सटा हुआ है. इस थाना भवन के बनने से अपराधों में भी कमी आएगी.

बिंदल ने बताया कि इस भवन का कार्य तेजी से पूरा किया गया है. उन्होंने बताया कि इस थाने में पहले 8 पुलिस कर्मियों का स्टाफ तैनात था. जबकि कैबिनेट मीटिंग के बाद इसमें 8 पोस्ट्स की और बढ़ोतरी की गई है, जिससे यहां पुलिस को इस क्षेत्र में और सहायता मिलने वाली है. उन्होंने बताया कि अब नाहन विधानसभा क्षेत्र में तीन पुलिस थाना कार्य कर रहे हैं.

कुल मिलाकर औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब हरियाणा की सीमा से सटा होने के कारण अपराध की दृष्टि से संवेदनशील इलाकों में से एक है. ऐसे में नया भवन मिलने से पुलिस को कार्य करने में आसानी होगी. साथ ही अपराध पर भी शिकंजा कसा जा सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details