नाहन: शिक्षा विभाग द्वारा सिरमौर जिला में 28वीं जिला स्तरीय चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस का आयोजन किया जा रहा है. इस बार वैश्विक महामारी कोरोना के चलते ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत ही चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस आयोजित की जा रही हैं, जिसको लेकर स्कूली विद्यार्थियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है.
दरअसल, जिला स्तरीय चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस में जिला के सभी 5 ब्लॉकों से करीब 1068 विद्यार्थी हिस्सा ले रहे हैं, जिसकी ऑनलाइन माॅनिटरिंग जिला मुख्यालय नाहन में स्थित डाइट संस्थान में की जा रही है. जिला स्तरीय प्रतियोगिता के विजेता छात्र राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे.
प्रारंभिक शिक्षा विभाग सिरमौर के उपनिदेशक कर्मचंद ने बताया कि जिला स्तरीय चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस का आयोजन आनलाइन प्रक्रिया के तहत करवाया जा रहा है, जिसको लेकर स्कूली छात्रों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. साइंस कांग्रेस के दौरान तीन प्रतिस्पर्धाओं में जिला भर से 1068 छात्र-छात्राएं हिस्सा ले रहे हैं. जिला स्तरीय प्रतियोगिता में अव्वल रहने वाले स्कूली छात्र-छात्राओं को राज्य स्तर की प्रतियोगिता के लिए चयनित किया जाएगा.
बता दें कि 11 नवंबर तक चलने वाली इस जिला स्तरीय साइंस कांग्रेस में प्रश्नोत्तरी, एक्टिविटी कार्नर सहित विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं, जिसमें बच्चे बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं.