सिरमौर: पांवटा साहिब में भगवान परशुराम चौक के पास एक दुकान में चोरी करते हुए एक चोर को दुकान मालिक ने रंगे हाथ दबोच लिया. आरोपी की जमकर धुनाई के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया.
ये भी पढ़े:इस दिन से शुरू होगी श्रीखंड महादेव यात्रा, प्रशासनिक तैयारियां पूरी
महिला दुकानदार के मुताबिक आरोपी पिछले कई दिनों से दुकान से कोल्ड ड्रिंक की बोतलें, नमकीन इत्यादि छोटी-मोटी चीजें चोरी करता आ रहा था. चोर को बिल्कुल भी पता नहीं था की उसकी यह हरकत सीसीटीवी कैमरों में कैद हो रही है.
इसी के आधार पर दुकानदार ने चोर को पहचान लिया और एक बार फिर कुछ सामान चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया. महिला दुकानदार की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.