हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सिरमौर: पैसों के लेनदेन को लेकर कांच की बोतल से व्यक्ति की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

सिरमौर जिले में नेशनल हाईवे 707 के निर्माण कार्य में कार्यरत दो कर्मियों के बीच पैसों के लेनदेन को लेकर बहसबाजी हो गई. विवाद इतना बढ़ गया कि एक कर्मी ने दूसरे कर्मी के सिर पर कांच की बोतल से हमला कर दिया. हमले में घायल नवरत्न को उपचार के लिए शिलाई अस्पताल में लाया गया, जहां पर चिकित्सा अधिकारी ने उसे मृत घोषित कर दिया. एसपी ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

One person killed in Sirmour
सिरमौर जिले में कांच की बोतल से मारकर व्यक्ति की हत्या.

By

Published : Apr 25, 2022, 9:00 PM IST

नाहन: सिरमौर जिले में नेशनल हाईवे 707 के निर्माण कार्य में कार्यरत दो कर्मियों के बीच पैसों के लेनदेन को लेकर हुई. बहसबाजी के बाद एक कर्मी द्वारा दूसरे कर्मी के सिर पर कांच की बोतल मारने से उसकी मौत (One person killed in Sirmaur) हो गई. पुलिस ने इस मामले में हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आगामी जांच जारी है.

दरअसल आज करीब साढ़े 11 बजे मीनस में राष्ट्रीय उच्च मार्ग-707 में कार्यरत 3 कर्मी कंपनी द्वारा बनाए गए अस्थाई आवास में पार्टी कर रहे थे. इसी बीच पार्टी के दौरान दो कर्मियों साहिल गुलेरिया निवासी बल्ह, जिला मंडी व 23 वर्षीय नवरत्न निवासी किश्तवाड़, जम्मू एवं कश्मीर के बीच अचानक पैसों के लेन-देन को लेकर आपस में बहसबाजी हो गई. इसी दौरान साहिल गुलेरिया ने आवेश में आकर नवरत्न के सिर पर कांच की बोतल से हमला कर दिया. उक्त हमले में घायल नवरत्न को उपचार के लिए शिलाई अस्पताल में लाया गया, जहां पर चिकित्सा अधिकारी ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मामले की पुष्टि एसपी ओमापति जम्वाल ने की है. उन्होंने बताया कि आरोपी व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उक्त घटना को लेकर आईपीसी की धारा 302 के अन्तर्गत पुलिस थाना शिलाई में मामला दर्ज किया जा रहा है. एसपी ने बताया कि प्रभारी पुलिस थाना मौका पर मौजूद है, जबकि डीएसपी पांवटा साहिब (DSP Paonta Sahib on Murder case) भी मौका पर पहुंच रहे हैं. उन्होंने बताया कि यह प्रारंभिक जानकारी है. मामले में अधिक जानकारी रिपोर्ट आने के बाद साझा की जाएगी.

ये भी पढ़ें:चाकू घोंपकर युवक की हत्या, वीडियो देखकर सिहर जाएंगे आप

ABOUT THE AUTHOR

...view details