हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पांवटा साहिब एनएच-07 पर सड़क हादसा, हिट एंड रन मामले में बाइक चालक की मौत - हिमाचल में सड़क हादसे

हिमाचल प्रदेश में इन दिनों सड़क हादसों की संख्या लगातार बढ़ रही है. प्रदेश के विभिन्न इलाकों से सड़क दुर्घटनाओं की खबरें आ रही हैं. ताजा मामला चंडीगढ़-पांवटा साहिब-देहरादून नेशनल हाईवे-07 पर सामने आया है. जहां एक कार ने (Road accident in Paonta Sahib) बाइक को जोरदार टक्कर मार दी.

Road accident in Paonta Sahib
पांवटा साहिब एनएच-07 पर सड़क हादसा

By

Published : Apr 8, 2022, 4:40 PM IST

नाहन:चंडीगढ़-पांवटा साहिब-देहरादून नेशनल हाईवे-07 पर (Paonta Sahib NH 07) एक सड़क हादसे में बाइक चालक की मौत हो गई. मृतक की शिनाख्त 36 साल के कुलानंद के तौर पर की गई है जो नलका संभालका का निवासी है. मृतक का नाहन अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. साथ ही पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है.

जानकारी के अनुसार हादसा बोहलियों के समीप पेश आया. बताया जा रहा है कि पांवटा साहिब की ओर से आ रही कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में बाइक चालक गंभीर (Road accident in Paonta Sahib) रूप से घायल हो गया, जिसकी घटनास्थल पर कुछ देर बाद ही (bike driver death in Paonta Sahib) मौत हो गई.

वहीं, कार चालक मौके से फरार हो गया. हादसे के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और तफ्तीश तेज की. मामले की पुष्टि डीएसपी हेडक्वार्टर मीनाक्षी ने की है. उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए नाहन अस्पताल भेजा गया है. पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढे़ं:शिमला के समरहिल में एचआरटीसी बस दुर्घटनाग्रस्त, तीन लोग घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details