हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

एनएच-707 पर सड़क हादसा: बाइक चालक की मौत, महिला गंभीर रूप से घायल - ETV Bharat Himachal Pradesh

सिरमौर जिले में रोड एक्सीडेंट की घटनाएं आए दिन सामने आ रही है. हालांकि प्रशासन की ओर से लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है. बावजूद इसके जिले में सड़क हादसे कम नहीं हो रहे हैं. रविवार को नेशनल हाईवे-707 लालढांग क्षेत्र में एक अज्ञात वाहन की टक्कर से 27 वर्षीय बाइक सवार युवक की मौत (road accident on NH 707 in Sirmaur) हो गई. डीएसपी पांवटा साहिब वीर बहादुर (DSP Paonta Sahib on road accident) ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

road accident in sirmaur
एनएच-707 पर सड़क हादसे में युवक की मौत.

By

Published : Dec 19, 2021, 8:20 PM IST

नाहन: हिमाचल-हरियाणा की सीमा (Himachal-Haryana border) पर नेशनल हाईवे-707 लालढांग क्षेत्र में एक अज्ञात वाहन की टक्कर से 27 वर्षीय बाइक सवार युवक की मौत (road accident on NH 707 in Sirmaur) हो गई. जबकि बाइक चालक की भाभी गंभीर रूप से घायल हो गई. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लालढांग घाटी पर 27 वर्षीय शमशाद अली निवासी सैनवाला-मुबारकपुर पांवटा साहिब बाइक से जा रहा था. इसी बीच एक अज्ञात वाहन चालक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. इसके चलते युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि बाइक पर मौजूद उसकी भाभी जमीला पत्नी सुलेमान निवासी को गंभीर चोटें आई हैं. दोनों को सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में लाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया, जबकि घायल महिला का उपचार किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ भड़की महिला कांग्रेस, बोले- प्रदेश में कांग्रेस का सत्ता में आना लगभग तय

घायल जमीला अभी बयान देने की हालत में नहीं है. लिहाजा किस गाड़ी के साथ यह हादसा हुआ, इस बारे में पता नहीं लग पाया है. दूसरी तरफ जांच अधिकारी रणवीर सिंह व एचसी भूपेंद्र मामले की जांच में जुटे हैं. मामले की पुष्टि पांवटा साहिब के डीएसपी वीर बहादुर (DSP Paonta Sahib on road accident) ने की है. उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मामले में जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में मरीजों को राहत, IGMC के इमरजेंसी लैब में 24 घंटे निशुल्क होंगे हेपेटाइटिस बी व सी के टेस्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details