नाहन: हिमाचल-हरियाणा की सीमा (Himachal-Haryana border) पर नेशनल हाईवे-707 लालढांग क्षेत्र में एक अज्ञात वाहन की टक्कर से 27 वर्षीय बाइक सवार युवक की मौत (road accident on NH 707 in Sirmaur) हो गई. जबकि बाइक चालक की भाभी गंभीर रूप से घायल हो गई. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लालढांग घाटी पर 27 वर्षीय शमशाद अली निवासी सैनवाला-मुबारकपुर पांवटा साहिब बाइक से जा रहा था. इसी बीच एक अज्ञात वाहन चालक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. इसके चलते युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि बाइक पर मौजूद उसकी भाभी जमीला पत्नी सुलेमान निवासी को गंभीर चोटें आई हैं. दोनों को सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में लाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया, जबकि घायल महिला का उपचार किया जा रहा है.