हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सिरमौर में मिला एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज - सिरमौर न्यूज

सिरमौर में शनिवार देर रात एक और कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आया है. जिला में एक 46 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

one more new corona positive case in sirmour
सिरमौर कोरोना पॉजिटिव मामला

By

Published : Jun 14, 2020, 12:29 AM IST

Updated : Jun 14, 2020, 12:41 AM IST

नाहन: प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. हाल ही में सिरमौर में शनिवार देर रात एक और कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आया है. जिला में एक 46 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जोकि शुक्रवार को धौलाकुआं पांवटा साहिब में पॉजिटिव आए व्यक्ति के साथ इस्पात उद्योग में काम करता था. इस व्यक्ति को क्वारंटाइन में रखा गया था. इसे त्रिलोकपुर कोविड केयर सेन्टर में शिफ्ट किया जा रहा है.

कोरोना पॉजिटिव ये मामला शुक्रवार के बचे हुए 21 सैम्पल्स में से आया है. बाकी 20 सैम्पल्स की रिपोर्ट नेगेटिव पाई है. इसके अतिरिक्त 7 फॉलोअप सैम्पल्स जांच के लिए भेजे गए थे, जिसमें 3 ठीक हुए हैं और तीन के सैम्पल्स फिर से जांच के लिए भेजे जाएंगे.

वहीं, शुक्रवार को जांच के लिए भेजे गए रिपीट में 1 फॉलोअप सैंपल फिर पॉजिटिव आया है. शनिवार को भेजे गए सभी 88 सैम्पल्स की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है. डीसी सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने मामले की पुष्टि की है.

बता दे हिमाचल में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की आंकड़ा बढ़कर 502 हो चुका हैं, इन सब के बीच राहत की खबर यह है कि प्रदेश में कोरोना के मरीजों के ठीक होने की दर बेहतर है. 309 लोग स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं. वहीं शुक्रवार को प्रदेश में कुल 33 लोग स्वस्थ हुए हैं.

ये भी पढ़ें :हिमाचल में लगेगा देश का सबसे बड़ा फार्मा प्रोजेक्ट, जमीन का प्रबंध करे प्रदेश सरकार : अनुराग ठाकुर

Last Updated : Jun 14, 2020, 12:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details