पावंटा साहिब: सिरमौर जिला के उपमंडल पावंटा साहिब में एनएच-707 पर सतौन के पास एक बाइक अनियंत्रित होकर 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. जिसके चलते बाइक सवार युवक की मौत हो गई है. मृतक की पहचान मनोज कुमार उम्र 35 साल निवासी बेहट उत्तर प्रदेश के रुप में हुई है.
500 मीटर गहरी खाई में गिरी बाइक, युवक की मौत - शिलाई एनएच 707 न्यूज
उपमंडल पावंटा साहिब के शिलाई एनएच 707 के सतौन में एक बाइक अनियंत्रित होकर 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. जिससे बाइक सवार युवक की मौत हो गई है. मृतक की पहचान मनोज कुमार उम्र 35 साल निवासी बेहट उत्तर प्रदेश के रुप में हुई है.
डिजाइन फोटो
मिली जानकारी के अनुसार मनोज कुमार सतौन से बड़वास की तरफ जा रहा था, तभी चिलोन के पास बाइक अनियंत्रित होकर 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. ग्रामीणों को घटना की जानकारी सुबह मिली, तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी.
पुरुवाला थाना प्रभारी विजय रघुवंशी ने बताया सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचकर शव को खाई से बरामद करके पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा. उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.