नाहन: पांवटा साहिब के बाता नदी में डूबे 17 वर्षीय ऋतिक पुत्र बलदेव निवासी भाटावाली का शव गोताखोरों की सहायता से पुलिस ने बरामद कर लिया है. मृतक की पहचान 17 वर्षीय ऋतिक निवासी भाटावाली के रूप में हुई है.
बाता नदी में डूबे युवक का शव बरमाद, भाटावाली का रहने वाला था ऋतिक - गोताखोर
कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव को ढूंढ लिया गया. पुलिस के अनुसार शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया गया है.
बता दें कि ऋतिक बुधवार दोपहर दोस्तों संग नदी में नहाने के लिए आया था. इसी बीच वह गहरे पानी मे डूब गया. पहाड़ों में होने वाली बारिश के कारण नदी में पानी का स्तर काफी बढ़ जाता है और पानी भी मटमैला हो जाता है. ऐसे में शव को ढूंढना भी मुश्किल भरा था.
सूचना मिलने के बाद से ही पुलिस रेस्कयू के लिए गोताखोरों की मदद ले रही थी. कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव को ढूंढ लिया गया. पुलिस के अनुसार शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया गया है.