हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शिलाई में पिकअप के नीचे आने से एक की मौत,पुलिस कर रही जांच

ला के शिलाई उपमंडल के तहत एक पिकअप के नीचे आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई.पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

http://10.10.50.70//himachal-pradesh/10-November-2021/hp-nhn-01-shillai-accident-img-10004_10112021204006_1011f_1636557006_470.jpg
शिलाई में पिकअप के नीचे आने से एक की मौत

By

Published : Nov 10, 2021, 9:38 PM IST

नाहन: जिला के शिलाई उपमंडल के तहत एक पिकअप के नीचे आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.हादसा शिलाई के अंतर्गत गंगटोली-बाम्बल लिंक रोड पर पेश आया. यहां पराली से लदी एक पिकअप पलट गई. हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए व्यक्ति को इलाज के लिए शिलाई अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.


प्रताप सिंह ने पुलिस को बताया कि वह अपने घर के बाहर खड़ा था और सामने पराली से लदी एक पिकअप चढाई चढ रही थी. इसी बीच अचानक पिकअप चढाई में पलट गई. जब यह दौड कर सड़क पर गया, तो देखा कि पिकअप गंगटोली से बाम्बल रोड पर बाई तरफ पलटी हुई थी. पिकअप चालक ने पूछने पर अपना नाम रवि दत्त पुत्र रंगी लाल निवासी गांव डाबरा बताया. चालक ने बताया कि पिकअप में ओट लगाने के लिए कंठी राम गया था.

जब दोनों ने पीछे जाकर देखा तो कंठी राम पराली से भरी पिकअप की बाडी के नीचे दबा हुआ था. सिर व मुंह में चोटे लगी थी.कंठी राम को इलाज के लिए शिलाई अस्पताल लाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने कंठी राम को मृत घोषित कर दिया. शिलाई पुलिस ने लापरवाही से पिकअप चलाने पर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. उधर पांवटा साहिब के डीएसपी वीर बहादुर सिंह ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और जांच जारी है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल ने सिखाया 'बेटी है अनमोल', सरकार भी सहेज रही बेटियों का खजाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details