हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

वायरल वीडियो: बिजली बोर्ड के जेई के साथ कार्यालय में घुसकर मारपीट, आरोपी गिरफ्तार - नाहन

उपमंडल पांवटा साहिब के धौलाकुआं में बिजली बोर्ड के जेई के साथ एक व्यक्ति द्वारा विभाग के सबडिवीजन कार्यालय में ही घुसकर गाली गलौच और मारपीट करने का मामला सामने आया है.

जेई के साथ मारपीट करता व्यक्ति .

By

Published : Jun 12, 2019, 12:45 AM IST

Updated : Jun 12, 2019, 7:06 AM IST

नाहन: उपमंडल पांवटा साहिब के धौलाकुआं में बिजली बोर्ड के जेई के साथ एक व्यक्ति द्वारा विभाग के सबडिवीजन कार्यालय में ही घुसकर गाली गलौच और मारपीट करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल उक्त व्यक्ति किसी शिकायत को लेकर बिजली बोर्ड के कार्यालय में आया था. इस पर बिजली बोर्ड कार्यालय में मौजूद विभाग के जेई अशोक चंद्र ने स्टाफ उपलब्ध होने पर समस्या के समाधान की बात कहीं. उक्त व्यक्ति को जेई की बात इतनी नागबारा गुजरी की कार्यालय में ही जेई के साथ गली-गलौच और हाथापाई करना शुरू कर दिया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि व्यक्ति किस कद्र गुस्से में जेई के साथ मारपीट व गली गलौच कर रहा है.

वीडियो वायरल

ये भी पढ़ें:CM जयराम ने जर्मनी के राइनलैंड प्रांत के मंत्रियों से की मुलाकात, मुख्यमंत्री ने ग्लोबल इन्वेस्टर मीट के लिए दिया न्योता

एसएचओ सेवा सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि घटना के दौरान व्यक्ति नशे की हालत में था. आरोपी की पहचान संजीव बंसल के रूप में हुई है.

Last Updated : Jun 12, 2019, 7:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details