हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बढ़ती ठंड के साथ पांवटा अस्पताल में बढ़ी मरीजों की संख्या, सांस की समस्या के रोगी अधिक - पांवटा साहिब अस्पताल में मरीजों

लगातार गिर रहे तापमान से बढ़ते ठंड ने पांवटा साहिब अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ रही है. ऐसे में लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशील रहने की जरूरत है.

patients increased in paonta hospital
patients increased in paonta hospital

By

Published : Dec 9, 2019, 11:04 PM IST

पांवटा साहिबः प्रदेश में सर्दियों के चलते लगातार गिर रहे तापमान से बढ़ते ठंड ने आम लोगों के जीवन पर अपना प्रभाव डालना शुरू कर दिया है. ठंड के कारण अस्पताल में सर्दी, खांसी, जुकाम, सांस की शिकायतें लेकर मरीज जा रहे हैं. पांवटा साहिब अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ रही है.

सोमवार सुबह से लगातार शाम तक अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ती नजर आ रही थी. अस्पताल के डॉक्टर का कहना है कि ठंड बढ़ने के साथ कोल्ड डायरिया, फीवर, दर्द जैसी बीमारियों की संभावना को देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने तैयारी की है.

वीडियो.

ऐसे में लोगों को भी अपने स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशील रहने की जरूरत है. किसी प्रकार की लापरवाही का खामियाजा उन्हे बड़ी बीमारी के साथ भुगतना पड़ सकता है. बता दें कि पांवटा साहिब, शिलाई, माजरा से यहां लोग इलाज के लिए पहुंचते हैं.

बढ़ती ठंड में लोगों को अपनी सेहत पर अधिक ध्यान देना चाहिए. बढ़ती ठंड के कारण सर्दी जुकाम, ब्लड प्रेशर का हाई होना जैसी बीमारियों हो जाती हैं. ऐसे में गर्म पानी का सेवन अधिक मात्रा में करना चाहिए. गर्म पानी सेवन करना स्वास्थ्य के लिए बेहतर होगा.

इस मामले में इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर पाशा ने बताया कि बढ़ती ठंड के कारण लगातार मरीजों में बढ़ोतरी हो रही है और ऐसे में ओपीडी में भी भारी मात्रा में लोग पहुंच रहे हैं. अधिक खराब तबीयत वाले मरीजों को भर्ती भी किया जा रहा है.


ये भी पढ़ें- डल झील की तर्ज पर अब गोविंद सागर झील में नजर आएंगे शिकारे, पर्यटन विभाग ने कसी कमर

ABOUT THE AUTHOR

...view details