हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Sanskrit College Nahan:आचार्य कक्षाएं शुरू करने की मांग, NSUI ने DC को दिया ज्ञापन - संस्कृत महाविद्यालय नाहन

संस्कृत महाविद्यालय नाहन(Sanskrit College Nahan) में आचार्य की कक्षाएं शुरू करने की मांग(sanskrit Acharya classes demand sirmour) की जा रही.एनएसयूआई के प्रतिनिधि मंडल ने शनिवार को डीसी सिरमौर के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को एक(NSUI memorandum to CM Jairam ) ज्ञापन भेजा.

NSUI submitted memorandum to DC
नाहन संस्कृत कॉलेज

By

Published : Nov 27, 2021, 5:03 PM IST

Updated : Nov 27, 2021, 6:17 PM IST

नाहन: संस्कृत महाविद्यालय नाहन(Sanskrit College Nahan) में आचार्य की कक्षाएं शुरू करने की मांग(sanskrit Acharya classes demand sirmour ) की जा रही. इस सिलसिले में छात्र संगठन एनएसयूआई के प्रतिनिधि मंडल ने शनिवार को डीसी सिरमौर के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को एक(NSUI sent memorandum to CM) ज्ञापन भेजा. जिसमें अगले सत्र मई 2022 से नाहन संस्कृत कॉलेज में आचार्य की कक्षाओं को स्थायी रूप से शुरू करने की मांग की गई.

एनएसयूआई जिला सचिव विक्रम शर्मा (NSUI District Secretary Vikram Sharma)ने बताया कि मुख्यमंत्री को भेजे एक ज्ञापन में मांग की गई कि नाहन संस्कृत कॉलेज में आचार्य की कक्षाएं शुरू की जाना चाहिए. उन्होंने बताया कि पूरे हिमाचल में 6 संस्कृत महाविद्यालय (Six Sanskrit Colleges in Himachal)है, जिसमें से एक नाहन कॉलेज भी शामिल है. वर्तमान में कॉलेज में 700 से 800 छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं.

ऐसे में शास्त्री की परीक्षा उतीर्ण करने के बाद (shastri exam pass)आगे आचार्य की शिक्षा ग्रहण करने के लिए छात्रों को उत्तराखंड सहित अन्य राज्यों में जाना पड़ता. ऐसे में नए सत्र से संस्कृत कॉलेज में आचार्य की कक्षाएं शुरू की जाए, ताकि बच्चे को आर्थिक व मानसिक परेशानी उठा रहे. वहीं, एनएसयूआई इकाई अध्यक्ष हंसराज ने कहा कि संस्कृत कॉलेज में शास्त्री पास करने के बाद आचार्य की परीक्षा के लिए बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा. ऐसे में सरकार जल्द कॉलेज में ही आचार्य की नियमित कक्षाएं शुरू करें.
ये भी पढ़ें:JCC Meeting In Shimla: अनुबंध अवधि 3 से घटाकर दो साल की गई, 27 हजार पद भरने को मंजूरी

Last Updated : Nov 27, 2021, 6:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details