हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

नाहन में सरकार के खिलाफ NSUI का प्रदर्शन, बेरोजगारी के मुद्दे पर घेरा - डीसी कार्यालय नाहन

नाहन में गुरूवार को छात्र संगठन एनएसयूआई ने प्रदेश की जयराम सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. NSUI के प्रदेश अध्यक्ष छतर सिंह ठाकुर के नेतृत्व में एनएसयूआई ने जिला मुख्यालय नाहन में एक रोष रैली निकाली.

NSUI protest against himachal government in Nahan
NSUI का प्रदर्शन

By

Published : Feb 18, 2021, 4:43 PM IST

Updated : Feb 18, 2021, 4:51 PM IST

नाहनः छात्रों व युवाओं से जुड़ी विभिन्न मांगों को लेकर सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में गुरूवार को छात्र संगठन एनएसयूआई ने प्रदेश की जयराम सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष छतर सिंह ठाकुर के नेतृत्व में एनएसयूआई ने जिला मुख्यालय नाहन में एक रोष रैली निकाली.

डीसी सिरमौर को सौंपा ज्ञापन

दरअसल विभिन्न हिस्सों से होते हुए कार्यकर्ता डीसी कार्यालय पहुंचे, जहां धरना देते हुए कार्यकर्ताओं ने जमकर सरकार विरोधी नारेबाजी की. एनएसयूआई ने प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी व दुष्कर्म की घटनाओं पर चिंता जताते हुए अन्य मांगों सहित एक ज्ञापन डीसी सिरमौर के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को भेजा.

वीडियो

युवाओं को रोजगार देने की मांग

साथ ही यह भी ऐलान किया कि यदि मांगों को लेकर उचित कार्रवाई नहीं की गई, तो एनएसयूआई उग्र आंदोलन करने को विवश होगी. इस दौरान एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष छतर सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में युवाओं को रोजगार नहीं मिल पा रहा है और बेरोजगारी लगातार बढ़ती जा रही है.

NSUI ने दुष्कर्म की बढ़ती घटनाओं पर जताई चिंता

एनएसयूआई के कार्यकर्ता नौकरी दो या डिग्री वापस लो के पोस्टर हाथ में लिए प्रदर्शन करने पहुंचे. एनएसयूआई कार्यकर्ताओं का आरोप है कि युवाओं के भविष्य के साथ सरकार खिलवाड़ कर रही है. एनएसयूआई ने राज्य में महिलाओं के साथ बढ़ती दुष्कर्म की घटनाओं पर भी चिंता जताई है.

एनएसयूआई ने उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

इसके अलावा प्रदेश अध्यक्ष चतर सिंह ठाकुर ने कहा कि बीते कुछ दिनों में राज्य में 7 से अधिक दुष्कर्म की घटनाएं सामने आई है और सरकार दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. उन्होंने ऐलान किया कि यदि मांगों को लेकर सरकार ने उचित कार्रवाई नहीं की, तो छात्र संगठन एनएसयूआई उग्र आंदोलन करेगी. इससे पूर्व एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष ने सिरमौर जिला एनएसयूआई की बैठक ली और संबंधित मुद्दों पर रणनीति भी तैयार की.

ये भी पढ़ेंःकुल्लू के मझान गांव में आग लगने से मकान जलकर राख, चार परिवार बेघर

Last Updated : Feb 18, 2021, 4:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details