नाहनःहिमाचल प्रदेश स्टाफ सेलेक्शन कमीशन बोर्ड हमीरपुर की ओर से 21 मार्च को आयोजित होने वाली जूनियर ऑफिस असिस्टेंट की लिखित परीक्षा केंद्रों पर एनएसयूआई ने सवाल उठाए है. एनएसयूआई का कहना है कि जिला के दुर्गम क्षेत्रों में अभ्यार्थियों के परीक्षा केंद्र बनाए जाने से युवाओं को खासी परेशानी उठानी पड़ेगी. लिहाजा इस दिशा में समय रहते उचित कदम उठाए जाने की आवश्यकता है.
एनएनयूआई के जिलाध्यक्ष विपुल शर्मा ने कहा कि जूनियर ऑफिस असिस्टेंट की लिखित परीक्षा जो 21 मार्च को होनी है, उसके लिए अभ्यार्थियों के लिखित परीक्षा के केंद्र बहुत दुर्गम स्थानों पर दिए गए है. उन्होंने कहा कि जिला सिरमौर के शिलाई, कफोटा, आंजभोंज, नाहन के सैंकड़ों अभ्यार्थियों के परीक्षा केंद्र राजगढ़ और पच्छाद के दुर्गम इलाकों में दिए गए है.
अभ्यार्थी को परेशानियां
इससे गरीब घरों के अभ्यार्थी जो परीक्षा की तैयारियां कर रहे हैं, उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. विपुल शर्मा ने कहा कि शिलाई और पांवटा साहिब से राजगढ़ जाने में लगभग 6 से 7 घंटों का सफर करना पड़ता है और परीक्षा के लिए छात्रों को 11 बजे परीक्षा केंद्र में पहुंचना होगा. जो दूर दराज क्षेत्र के अभ्यार्थियों के लिए मुमकिन नहीं है.