नाहन: पांवटा साहिब विकासखंड की 3 पंचायतों के लोगों को आज तक सड़क सुविधा मुहैया नहीं कराई गई. ऐसे में ग्रामीणों ने मुख्य सड़क तक पहुंचने के लिए के नदी के ऊपर झूला पुल बनाया था, लेकिन बारिश की वजह से वो भी क्षतिग्रस्त हो गया. जिससे स्थानीय निवासी मुख्य सड़क तक पहुंचने के लिए 5 किलोमीटर का सफर पैदल तय करते हैं.
लोगों ने बताया कि गांव में बहने वाली टोंस नदी पर सालों पहले झूला पुल बनाया था. जिसकी सहायता से वो नदी पार करते थे, लेकिन 18 अगस्त को हुई भारी बरसात में ये पुल भी बह गया. जिससे पुल पर आम लोगों की आवाजाही बंद हो गई है. उन्होंने बताया कि मुख्य सड़क तक पहुंचने के लिए उन्हें करीब 5 किलोमीटर तक का पैदल सफर करना पड़ता है.