पांवटा साहिबः जिला सिरमौर में रविवार को प्रशासन की ओर से बंद का आह्वान किया गया था. इस दौरान कर्फ्यू में ढील नहीं दी गई. सिरमौर में सुबह से ही सन्नाटा पसरा रहा. केवल दवाईयों की दुकानें ही खुली रहीं. बाकि, सड़कों पर किसी भी तरह की कोई चहल-पहल नहीं रही.
रविवार को जरूरी वस्तुओं की दुकानों को भी पूरी तरह बंद रखा गया. दिनभर लोग घरों में ही दुबके रहे. इस दौरान पांवटा साहिब, सतोन, कफोटा आदि कस्बों में सन्नाटा छाया रहा. पुलिस के जवान बारिश में अपनी ड्यूटी निभाते नजर आए.
लोगों ने जिला प्रशासन के फैसले को सफल बनाने में अपना पूरा सहयोग किया. कोरोना से जंग के लिए लोगों ने पूरे अनुशासन के साथ पूर्णतया कर्फ्यू का पालन किया. लोगों ने घरों में रहकर ही अपना पूरा समय व्यतीत किया.
वहीं, स्थानीय लोगों ने बताया कि महामारी को हराने के लिए सरकार द्वारा जो भी गाइडलाइन दी जाती है, उसका पालन किया जा रहा है. लोगों ने सरकार और प्रशासन के प्रयासों की सरहाना भी की.
ये भी पढ़ें-डुंगयानी गांव में आग की घटना पर राज्यपाल व सीएम ने जताया शोक, परिवार के लिए मदद के निर्देश