शिमला: जिला में बीती रात हुई भारी बर्फबारी की वजह से नारकंडा से कुमारसैन तक जाने वाले एनएच पांच वाहनों की आवाजाही के लिए बाधित हो गया है. हालांकि सूचना मिलने के बाद लोक निर्माण विभाग की टीम रास्ते को बहाल करने में जुट गई है.
भारी बर्फबारी की वजह से NH-05 बंद, मार्ग बहाल करने में जुटा PWD - नाहन में बर्फबारी
जिला में बीती रात हुई भारी बर्फबारी की वजह से नारकंडा से कुमारसैन तक जाने वाले एनएच पांच वाहनों की आवाजाही के लिए बाधित हो गया है. हालांकि सूचना मिलने के बाद लोक निर्माण विभाग की टीम रास्ते को बहाल करने में जुट गई है
बता दें कि बीते कल ही एनएच पांच को लोक निर्माण विभाग द्वारा वाहनों की आवाजाही के लिए रास्ता बहाल कर दिया था, लेकिन एक बार फिर भारी बर्फबारी होने से एनएच पांच बंद हो गया है. ऐसे में प्रशासन ने नेशनल हाईवे पर यातायात के लिए अनुमति नहीं दी है.
एसडीओ नारकंडा गोयल ने बताया कि नारकंडा से ओडी तक वाहनों की आवाजाही के लिए सड़क को बहाल कर दिया गया है. साथ ही शिमला से भी नारकंडा तक बर्फ को जेसीबी मशीन द्वारा हटा दिया गया है. उन्होंने बताया कि टीम दूसरे मार्गों को बहाल करने में जुटी हुई है और जल्द ही रास्ते लोगों के लिए बहाल कर दिए जाएंगे.