हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

'देवभूमि' में  एक महीने बाद लागू होगा नया मोटर वाहन एक्ट,  इस दिन तक पूरे करें दस्तावेज - नया मोटर वाहन एक्ट

जिन वाहन चालकों व मालिकों ने वाहन से संबंधित किसी भी प्रकार दस्तावेज नहीं बनाए हैं, वो एक महीने के अंदर बनावा सकते हैं. एक माह के दौरान लोगों को नए मोटर वाहन एक्ट के बारे में जागरूक किया जाएगा, ताकि सभी वाहन धारक अपने आवश्यक दस्तावेज पूर्ण कर सके.

New Motor Vehicle Act START AFTER one month

By

Published : Sep 11, 2019, 5:06 PM IST

नाहन: एक माह के बाद हिमाचल में भी नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू होगा. ऐसे में जिन वाहन चालकों व मालिकों ने गाड़ी से संबंधित किसी भी प्रकार के दस्तावेज नहीं बनाए हैं या फिर उनकी वैधता खत्म हो चुकी है. उन्हें एक माह के भीतर सभी दस्तावेज पूरे करने को कहा गया है.

आरटीओ सोना चौहान ने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार एक माह के दौरान लोगों को नए मोटर वाहन एक्ट के बारे में जागरुक किया जाएगा, ताकि सभी वाहन मालिक अपने आवश्यक दस्तावेज पूरे कर सकें. उन्होंने बताया कि वाहनों की चैंकिग के दौरान कई बार पाया गया कि वाहन चालकों के पास पूरे दस्तावेज नहीं होते हैं, जिसमें किसी के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है, तो किसी के पास इंश्योरेंस. इसके अलावा कई वाहनों की प्रदूषण जांच भी नहीं हुई होती है और वाहन बिना प्रदूषण जांच प्रमाण पत्र के सड़क पर दौड़ रहे हैं.

वीडियो

आरटीओ सोना चौहान ने बताया कि वाहन से संबंधित सभी दस्तावेज बनाने में विभाग नियमों के अनुसार हर समय तैयार रहेगा. नया वाहन एक्ट लागू होने से परिवहन विभाग प्रदेश में एक माह पहले शुरू हुए सड़क सुरक्षा अभियान को भी नए वाहन एक्ट के अनुसार कार्यान्वित करके लोगों को जागरूक किया जाएगा.

आरटीओ सोना चौहान ने बताया कि सभी दुपहिया, चार पहिया व भारी वाहन चालकों से आग्रह किया है कि वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करें. इसके अलावा सफर पर निकलने से पहले अपने दस्तावेज चैक करें, ताकि सिरमौर जिला चालान मुक्त जिला हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details