नाहन: नगर परिषद नाहन द्वारा प्रदेश सहित जिला की समृद्ध संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक नई पहल की गई है, जिसके तहत शहर में पहाड़ी संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी. शहर में विभिन्न तरह की पेटिंग्स बनाई जा रही है.
दरअसल नगर परिषद द्वारा शहर में सड़कों के किनारे बड़े-बड़े डंगों को साफ सुथरा कर एक ही रंग में रंग कर उन पर पहाड़ी संस्कृति की थीम के साथ पेटिंग्स बनाई जा रही है, जिसकी शुरूआत नाहन के यशवंत चौक से कर दी गई है. इसके अलावा भी कई स्थानों को चयनित किया गया है, जहां पर इस तरह की आकर्षक पेटिंग्स बनाई जाएंगी.