नाहन:कोरोना महामारी के मद्देनजर अब कुछ दिनों में शहर काे बड़ा चौक मुख्य बाजार की रंगत बदली-बदली सी नजर आएगी. नगर परिषद ने यहां से सब्जी-फल विक्रेताओं की दुकानों को अब आयकर विभाग के पास पार्किंग में शिफ्ट करने की तैयारी कर ली है. जानकारी के मुताबिक लॉकडाउन के बीच फिलहाल सब्जी-फल विक्रेताओं को शहर के ऐतिहासिक चौगान मैदान में बिठाया गया है, लेकिन कोरोना के खिलाफ जंग लंबी होता देख दुकानों को शिफ्ट करने की योजना बनाई गई. सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे, इसके मद्देनजर जल्द ही यह कदम उठाया जा सकता है. ऐसे में साफ है, कि वर्षों से लगने वाली सब्जी-फल की दुकानें अब बड़ा चौक बाजार में नहीं लगेंगी. बाजार का यह हिस्सा अब पूरी तरह से बदला हुआ नजर आएगा.
नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अजमेर सिंह ठाकुर ने बताया बड़ा चौक बाजार में करीब 15-16 सब्जी व फल विक्रेता अपनी दुकानें लगाते हैं, लेकिन अब कोरोना के साथ जीवन चलाते हुए सोशल डिस्टेंसिंग रखनी होगी. बड़ा चौक बाजार में सब्जी मार्केट होने के कारण काफी भीड़ होती थी. इसी को ध्यान में रखते हुए यहां से सब्जी विक्रेताओं को आयकर विभाग के पास नगर परिषद की पार्किंग में शिफ्ट करने पर विचार किया जा रहा है.