नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो चंडीगढ़ की टीम ने 11 किलो 700 ग्राम चरस के साथ दो चरस तस्करों को पकड़ा है. मामला रात करीब साढ़े 10 बजे की है.
एनसीबी चंडीगढ़ की टीम ने मॉल रोड़ स्थित यशवंत चौक पर नाकाबंदी की. इस दौरान कार की तलाशी में 11 किलो 700 ग्राम चरस बरामद की गई. इसके बाद टीम ने इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को भी दी. कार में बैठे दोनों आरोपियों को पुलिस थाना ले जाया गया जहां उनसे पूछताछ की गई. इसके बाद एनसीबी की टीम आरोपियों को अपने साथ ले गई.
एएसपी सिरमौर बबीता राणा ने की मामले की पुष्टि
आरोपियों की पहचान सतराम (54) निवासी करसोग और देवेंद्र (35) निवासी आनी के रूप में हुई है. एएसपी सिरमौर बबीता राणा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मंगलवार रात को एनसीबी चंड़ीगढ़ की टीम ने नाहन के मॉल रोड़ पर एक कार में सवार दो लोगों के कब्जे से 11 किलो 700 ग्राम चरस बरामद की है. उन्होंने बताया कि मामला एनसीबी से जुड़ा हुआ है. उन्होंने बताया कि एनसीबी की टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें-नए साल के जश्न में फॉलो होगा नाइट कर्फ्यू, कोरोना काल में ठंड के बीच शिमला पुलिस तैयार
ये भी पढ़ें-हाय रे महंगाई! 2020 के अंतिम महीने में गैस सिलेंडर के दामों में 100 रुपये की बढ़ोतरी