पांवटा साहिब: गुरु की नगरी पांवटा साहिब के विश्वकर्मा मंदिर में दुर्गा पूजन आरंभ हो चुका है. यहां मां की भव्य आरती का आयोजन किया जाता है. मां के दरबार में सभी इलाकों से भक्त पहुंच रहे हैं.
पांवटा साहिब में मां दुर्गा के दर्शनों के लिए भक्तों का लगा जमावड़ा, माता की आरती के लिए बंगाल से बुलाए गए पंडित
गुरु की नगरी पांवटा साहिब के विश्वकर्मा मंदिर में दुर्गा पूजन आरंभ हो चुका है. मां की आरती के लिए बंगाल से पंडित बुलाए गए हैं.
पांवटा साहिब के विश्वकर्मा मंदिर में मां दुर्गा पूजन का आयोजन किया जा रहा है, जिसके लिए बंगाल से पंडित बुलाए गए हैं. सुबह-शाम हमेशा यहां पर भक्तों का मेला लगा रहता है और मां की आरती में सभी लोग पहुंचते हैं. पिछले 22 सालों से मां दुर्गा के पूजन का आयोजन चल रहा है. माना जाता है कि जो श्रद्धालु शीश झुकाते हैं उनकी मनोकामना हमेशा पूरी होती है.
बता दें कि पांवटा साहिब धार्मिक स्थलों के नाम पर ही जानी जाती है. यहां का प्रसिद्ध गुरुद्वारा व मंदिरों में अलग-अलग राज्यों से लोग आते हैं और अपने परिवार की सुख समृद्धि की कामना करते हैं.