नाहन: भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत एक दिवसीय दौरे पर नाहन पहुंचे. इस दौरान उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार को जमकर घेरा. टिकैत ने कृषि कानूनों को लेकर केंद्र की मोदी सरकार(Modi government) पर जमकर निशाना साधा. वहीं, प्रदेश की जयराम सरकार(Jairam Sarkar) को भी किसानों के मुद्दों पर घेरा. उन्होंने ऐलान किया कि यदि सरकार ने किसानों की मांगों को लेकर उचित कदम नहीं उठाया, तो यहां भी किसान प्रदेश सरकार को सबक सिखाने के लिए आंदोलन करेंगे.
किसानों की समस्याओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि हिमाचल तीन जोन में बंटा हुआ है, जहां पर धान की खेती होती है. गेहूं के साथ-साथ सब्जियों का भी यहां उत्पादन होता है. लिहाजा इन फसलों के क्रय केंद्र में बहुत दिक्कतें हैं. प्रधानमंत्री मोदी(PM Modi) कहते हैं कि एक बाजार कर दिया, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. पहले कुछ सुविधाएं ठीक थी, लेकिन नए कृषि कानून(new agricultural laws) के आने के बाद परेशानियां बढ़ गई.
टिकैत ने जयराम सरकार से मांग करते हुए कहा कि जहां पर धान की फसल होती है, वहां पर क्रय केंद्र खोला जाए. टिकैत ने कहा कि हिमाचल के बहुत से हिस्सों में सब्जियां होती हैं. यदि सिक्किम आर्गेनिक स्टेट(Sikkim Organic State) हो सकता है, तो हिमाचल(Himachal) क्यों नहीं. इस दिशा में भी यहां की सरकार को काम करना चाहिए. टिकैत ने कहा कि यहां पर सरकार काम नहीं कर रही, यदि किसानों के लिए काम नहीं किया तो यहां पर भी आंदोलन होंगे.