हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सिरमौर में 4 नेशनल हाइवे की निगरानी करेगा NH अथाॅरिटी, फील्ड स्टाफ की छुट्टियां भी रद्द - नेशनल हाइवे पर भूस्खलन

नेशनल हाइवे अथॉरिटी ने मानसून के मद्देनजर फील्ड स्टाफ की छुट्टियां भी रद्द कर दी है. साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग पर पर्याप्त मात्रा में जेसीबी की भी तैनाती कर दी गई है, ताकि समय रहते मार्ग को बहाल किया जा सके. जिला से 4 नेशनल हाइवे गुजरते थे, जिसमें नाहन-कुम्हारहट्टी, कालाअंब-पांवटा साहिब, बातापुल से जगाधरी 7 किलोमीटर व पांवटा साहिब-शिलाई-फेडज पुल तक शामिल है.

monsoon season in Sirmaur
नेशनल हाइवे अथॉरिटी

By

Published : Jul 12, 2020, 9:35 AM IST

नाहन: सिरमौर जिला प्रशासन के निर्देशों पर मानसून के मद्देनजर नेशनल हाइवे अथॉरिटी की भी तैयारियां पूरी है. जिला से होकर गुजरने वाले 248 किलोमीटर लंबाई वाले 4 नेशनल हाइवे पर लोगों को परेशानी न हो, इसके लिए विभाग पूरी तरह से प्रयासरत है.

नेशनल हाइवे अथॉरिटी ने मानसून के मद्देनजर फील्ड स्टाफ की छुट्टियां भी रद्द कर दी है. साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग पर पर्याप्त मात्रा में जेसीबी की भी तैनाती कर दी गई है, ताकि समय रहते मार्ग को बहाल किया जा सके. नेशनल हाइवे अथॉरिटी के नाहन स्थित एक्सईएन अनिल शर्मा ने बताया कि मानसून के मद्देनजर विभाग की तैयारियां पूरी है.

वीडियो रिपोर्ट

अनिल शर्मा ने बताया कि जिला से 4 नेशनल हाइवे गुजरते थे, जिसमें नाहन-कुम्हारहट्टी, कालाअंब-पांवटा साहिब, बातापुल से जगाधरी 7 किलोमीटर व पांवटा साहिब-शिलाई-फेडज पुल तक शामिल है. नेशनल हाइवेज के अंतर्गत जिला में कुल 248 किलोमीटर की लंबाई है. एक्सईएन अनिल शर्मा ने बताया कि मानसून सीजन को देखते हुए एडवांस में टैंडर लगाए जा चुके हैं और कार्य शुरू कर दिया गया है.

इसके तहत ठेकेदार की 3 जेसीबी पांवटा साहिब से शिलाई रोड, एक जेसीबी नाहन-कुम्हारहट्टी मार्ग पर लगाई है जबकि एक जेसीबी विभाग की है जिसे कालाअंब-पांवटा साहिब हाइवे पर लगाई गई है. हालांकि, इस हाइवे के बंद होने के चांस बेहद कम है लेकिन यदि जरूरत पड़ती है तो यहां अन्य जेसीबी को भी लगाया जाएगा. वर्तमान में ठेकेदार की 4 जेसीबी ठेकेदार व एक विभाग की जेसीबी स्थापित कर दी गई है.

अनिल शर्मा ने बताया कि नेशनल हाइवे पर भूस्खलन वाले स्थानों को लेकर भी फिल्ड स्टाफ को निर्देश दिए गए है. साथ ही यह भी कहा गया है कि मानसून सीजन के दौरान फिल्ड स्टॉफ से कोई भी छुट्टी पर न जाएं. विभाग के प्रयास रहेंगे कि मानसून के दौरान सड़कों को बंद न होने दिया जाए. कुल मिलाकर आगामी मानसून को लेकर पीडब्लयूडी विभाग के साथ-साथ नेशनल हाइवे अथॉरिटी भी पूरी तरह से तैयार है और पूरे प्रयास किए जा रहे है कि बरसात के दिनों में सड़कों को बंद न होने दिया जाए.

ये भी पढ़ें:मनाली के कन्याल नाले में फटा बादल, IPH विभाग को हुआ भारी नुकसान

ABOUT THE AUTHOR

...view details