नाहन: सिरमौर जिला प्रशासन के निर्देशों पर मानसून के मद्देनजर नेशनल हाइवे अथॉरिटी की भी तैयारियां पूरी है. जिला से होकर गुजरने वाले 248 किलोमीटर लंबाई वाले 4 नेशनल हाइवे पर लोगों को परेशानी न हो, इसके लिए विभाग पूरी तरह से प्रयासरत है.
नेशनल हाइवे अथॉरिटी ने मानसून के मद्देनजर फील्ड स्टाफ की छुट्टियां भी रद्द कर दी है. साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग पर पर्याप्त मात्रा में जेसीबी की भी तैनाती कर दी गई है, ताकि समय रहते मार्ग को बहाल किया जा सके. नेशनल हाइवे अथॉरिटी के नाहन स्थित एक्सईएन अनिल शर्मा ने बताया कि मानसून के मद्देनजर विभाग की तैयारियां पूरी है.
अनिल शर्मा ने बताया कि जिला से 4 नेशनल हाइवे गुजरते थे, जिसमें नाहन-कुम्हारहट्टी, कालाअंब-पांवटा साहिब, बातापुल से जगाधरी 7 किलोमीटर व पांवटा साहिब-शिलाई-फेडज पुल तक शामिल है. नेशनल हाइवेज के अंतर्गत जिला में कुल 248 किलोमीटर की लंबाई है. एक्सईएन अनिल शर्मा ने बताया कि मानसून सीजन को देखते हुए एडवांस में टैंडर लगाए जा चुके हैं और कार्य शुरू कर दिया गया है.