हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल में यह NH 8 दिनों तक रहेगा बंद, इस वैकल्पिक मार्ग का करें इस्तेमाल - डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम

डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम ने राष्ट्रीय राजमार्ग 707 पर पहाड़ की कटाई से संबंधित कार्य के सुचारू क्रियान्वयन और लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस मार्ग पर वाहनों की (NH will remain closed in Himachal) आवाजाही के लिए 21 से 28 फरवरी 2022 तक बंद रखने के दिशा-निर्देश जारी किए हैं. उन्होंने सभी डायवर्जन प्वाइंट पर डायवर्जन साइन बोर्ड लगाने और कर्मचारियों को तैनात करने के निर्देश दिए हैं, ताकि इस मार्ग पर लोगों को किसी भी असुविधा का सामना न करना पडे़.

NH 707 will remain closed in Himachal
डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम

By

Published : Feb 19, 2022, 4:36 PM IST

नाहन:डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम ने राष्ट्रीय राजमार्ग 707 पर पहाड़ की कटाई से संबंधित कार्य के सुचारू क्रियान्वयन और लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही के लिए 21 से 28 फरवरी 2022 तक बंद रखने के दिशा-निर्देश जारी किए हैं.

डीसी राम कुमार गौतम ने बताया कि आदेशानुसार राष्ट्रीय राजमार्ग 707 पर सीएच-84$600 से सीएच-86$350 पर वाहनों की आवाजाही को 8 दिनों तक बंद रखा जाएगा, ताकि पहाड़ की कटाई का कार्य पूरा किया जा सके. इस दौरान वाहन (NH will remain closed in Himachal) वैकल्पिक मार्ग रोनहाट-रोहाना-मीनस पुल की तरफ से जाएंगे.

डीसी सिरमौर ने परियोजना निदेशक, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग पांवटा साहिब को इस कार्य के दौरान कामगारों और आम जनता की सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने सभी डायवर्जन प्वाइंट पर डायवर्जन साइन बोर्ड लगाने और कर्मचारियों को तैनात करने के निर्देश दिए हैं, ताकि इस मार्ग पर लोगों को किसी भी असुविधा का सामना न करना पडे़.

ये भी पढ़ें-सीएम जयराम का ट्वीट, 'देवी-देवताओं और जनता के आशीर्वाद से ठीक हूं'

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details