हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पांवटा से शिमला NH-707 की हालत खस्ता, प्रशासन की नहीं खुल रही नींद - NH 707 की हालत खस्ता

पांवटा-शिलाई-रोहड़ू-शिमला नेशनल हाईवे-707 के खस्ताहाल से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सड़कों पर तीखे मोड़ और तंग रास्ता बड़े हादसे को न्योता दे रहा है.

National highway 707 in bad condition
NH 707 की हालत खस्ता

By

Published : Dec 1, 2019, 4:51 PM IST

पांवटा साहिब: जिला सिरमौर का पांवटा-शिलाई-रोहड़ू-शिमला नेशनल हाईवे-707 सड़क कम गड्ढे ज्यादा नजर आ रहे हैं. इस सड़क पर सैकड़ों लोग आवाजाही करते है जिन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है. सड़क पर ऐसे मोड़ है जिन पर बड़े-बड़े हादसे हो सकते हैं.

बता दें कि एक और केंद्र सरकार सड़कों की मरम्मत के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर रही है लेकिन सड़कों की बात की जाए तो सड़कों की दयनीय हालत अपने बदहाली के आंसू खुद ही बहा रही है. टिम्बी से शिलाई रोहनाट सड़क की बात की जाए तो सड़क की खस्ता हालत लाखों रुपये की पोल खोल रहा है.

वीडियो रिपोर्ट.

गौरतलब है कि सैकड़ों की तादाद में छोटे-बड़े वाहन सड़कों पर चलते हैं. कई हादसे हो जाने के बाद भी प्रशासन ने अभी तक सड़कों के किनारे क्रैश बैरियर नहीं लगाए हैं. सड़कों पर तीखे मोड़ और तंग रास्ता बड़े हादसे को न्योता दे रहा है. बता दें कि हर वर्ष केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार सड़कों की मरम्मत के लिए कई लाखों करोड़ों का बजट दे रही है ताकि सड़कों की हालत सुधारी जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details