हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

इंटरलॉकिंग टाइलों से चकाचक हो रहा नाहन, लोगों को मिलेगी बेहतर सड़क सुविधा - Nahan roads repair work news

नाहन का रिंग रोड मुख्य मार्ग भी है जिससे सौंदर्यकरण व सदृढ़ बनाने का कार्य सरकार ने शुरू कर दिया है. लोक निर्माण विभाग शहर के सभी मुख्य मार्गों पर इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाई जा रही है.

ring road nahan, नाहन रिंग रोड
नाहन रिंग रोड

By

Published : Dec 4, 2019, 10:56 AM IST

Updated : Dec 4, 2019, 1:34 PM IST

नाहन: जिला सिरमौर के मुख्यालय नाहन की सड़कें इंटरलॉकिंग टाइल से चकाचक होने लगी हैं. शहर की सड़कों पर इंटरलॉकिंग टाइल्स बिछाने का कार्य शुरू हो गया है.

दरअसल नाहन का रिंग रोड मुख्य मार्ग भी है जिससे सौंदर्यकरण व सदृढ़ बनाने का कार्य सरकार ने शुरू कर दिया है. बता दें कि प्रशासन द्वारा शहर के सभी मुख्य मार्गों पर इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाई जा रही है. मुख्य मार्ग पर इस कार्य को लगभग 40 लाख रुपये की राशि से पूरा किया जाएगा. इस कार्य को करने में लोक निर्माण विभाग लगा हुआ है.

वीडियो रिपोर्ट

लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता विजय अग्रवाल ने बताया कि शहरी क्षेत्रों में तारकोल की अपेक्षा टाइल अधिक सुविधाजनक एवं लंबे समय तक चलती है. इसी को देखते हुए नाहन में मुख्य मार्ग पर इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाई जा रही है जिस पर लगभग 40 लाख की राशि खर्च होगी. कुल मिलाकर इंटरलॉकिंग टाइल से शहर की सुंदरता बढ़ेगी. वहीं, लोगों को अच्छी व बेहतर सड़कें भी उपलब्ध होंगी.

ये भी पढ़ें:धर्मशाला में होने वाली रणजी ट्रॉफी के चार मैचों का शेड्यूल जारी, हिमाचल की ओर से 26 सदस्यीय टीम का चयन

Last Updated : Dec 4, 2019, 1:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details