नाहन: देश की सबसे पुरानी नगर परिषदों में से (oldest Municipal councils of India) एक नाहन नगर परिषद की एक महत्वपूर्ण (Nahan Municipal Council Meeting) बैठक मंगलवार को आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता नगर परिषद की अध्यक्ष श्यामा पुंडीर (Municipal Council President Shyama Pundir) ने की.
नगर परिषद की इस मासिक बैठक में विभिन्न मुद्दों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई. खासकर इस बैठक में जहां नाहन में शिमला रोड पर स्थित नगर परिषद की पार्किंग की फीस में (Nahan Parking Fees Increased) बढ़ोतरी की गई है, तो वहीं नगर परिषद के दुकानदारों से लंबित किराये (Pending Rent from Shopkeepers) की वसूली को लेकर भी विस्तार से चर्चा हुई. साथ-साथ कुत्तों की पंजीकरण फीस (Dog registration fees) को भी बढ़ाया गया है.
नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी (Nahan city council executive) संजय तोमर ने बैठक की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि नगर परिषद की बैठक में शहर को लेकर कई अहम मुद्दों पर विचार किया गया. उन्होंने बताया कि बीपीएल के मुद्दों (BPL Issue Nahan) को लेकर भी विचार विमर्श किया गया. उन्होंने बताया कि नगर परिषद के जिन दुकानदारों का किराया 1 लाख से अधिक लंबित है, उन्हें तीन किश्तों में वसूलने का निर्णय लिया गया है.