हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

NAHAN: शिमला रोड पर महंगी हुई पार्किंग, नाहन नगर परिषद बैठक में हुआ फैसला

सिरमौर जिले (Sirmaur District Himachal) के नाहन नगर परिषद (Nahan Municipal Council) ने नाहन शिमला रोड (Shimla Road in Nahan) पर पार्किंग महंगी (Parking Fees Increased) कर दी है. मंगलवार को नगर परिषद की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता नगर परिषद की अध्यक्ष श्यामा पुंडीर ने ( Nahan Municipal Council President) की. इस दौरान नगर परिषद के दुकानदारों से लंबित किराये की वसूली को लेकर अन्य कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गई.

Nahan Municipal Council increased the fee for parking on Shimla Road
नाहन नगर परिषद ने की शिमला रोड पार्किंग की फीस में बढ़ोतरी

By

Published : Nov 23, 2021, 4:29 PM IST

नाहन: देश की सबसे पुरानी नगर परिषदों में से (oldest Municipal councils of India) एक नाहन नगर परिषद की एक महत्वपूर्ण (Nahan Municipal Council Meeting) बैठक मंगलवार को आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता नगर परिषद की अध्यक्ष श्यामा पुंडीर (Municipal Council President Shyama Pundir) ने की.

नगर परिषद की इस मासिक बैठक में विभिन्न मुद्दों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई. खासकर इस बैठक में जहां नाहन में शिमला रोड पर स्थित नगर परिषद की पार्किंग की फीस में (Nahan Parking Fees Increased) बढ़ोतरी की गई है, तो वहीं नगर परिषद के दुकानदारों से लंबित किराये (Pending Rent from Shopkeepers) की वसूली को लेकर भी विस्तार से चर्चा हुई. साथ-साथ कुत्तों की पंजीकरण फीस (Dog registration fees) को भी बढ़ाया गया है.

नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी (Nahan city council executive) संजय तोमर ने बैठक की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि नगर परिषद की बैठक में शहर को लेकर कई अहम मुद्दों पर विचार किया गया. उन्होंने बताया कि बीपीएल के मुद्दों (BPL Issue Nahan) को लेकर भी विचार विमर्श किया गया. उन्होंने बताया कि नगर परिषद के जिन दुकानदारों का किराया 1 लाख से अधिक लंबित है, उन्हें तीन किश्तों में वसूलने का निर्णय लिया गया है.

ये भी पढे़ं:साल 1991 में हिमाचल के इस जिला सामने आया था पहला एचआईवी एड्स का मामला, तब उठाए गए थे यह कदम

इसके लिए नगर परिषद दुकानदारों से 2 महीने का एडवांस चेक लेगी. लिहाजा दुकानदार जल्द से जल्द अपना लंबित किराया (Pending rents of Shops) जमा करवाएं. कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि शहर में कुत्तों की पंजीकरण फीस को 1 हजार रुपये रखा गया है. वहीं आवारा कुत्ते छोड़ने पर 500 रुपये का जुर्माना किया जाएगा.

इसके अलावा आय व्यय के मुद्दे के साथ-साथ नगर परिषद की आदमी को बढ़ाने पर भी विस्तृत चर्चा की गई. साथ ही शिमला रोड पर बनी पार्किंग (Shimla Road Parking Nahan) की प्रति महीने की दर को 800 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये किया गया है, जिस पर जीएसटी भी पे करना होगा. बैठक में नगर परिषद के उपाध्यक्ष अविनाश गुप्ता सहित भाजपा व कांग्रेस समर्थित नगर परिषद के पार्षद व अधिकारी मौजूद रहे.

ये भी पढे़ं:Paragliding: सुजानपुर के चौगान और ऊना के रायपुर मैदान में उड़ेंगे 'मानव परिंदे', टेक्निकल कमेटी से मिली मंजूरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details