हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

नाहन विस में 2 चरणों में जीते बीजेपी समर्थित 15 प्रधान व 16 उपप्रधान, बिंदल ने किया जीत का दावा

नाहन विधानसभा क्षेत्र की 23 पंचायतों के आए चुनावी परिणामों में बीजेपी समर्थित 15 पंचायत प्रधान व 16 उपप्रधान निर्वाचित जितने का दावा नाहन विधायक राजीव बिंदल ने किया है. यह बात विधायक बिंदल ने बुधवार को निर्वाचित होकर आए बीजेपी समर्थित पंचायत प्रतिनिधियों से नाहन में मुलाकात के बाद कहीं.

Nahan MLA Rajeev Bindal on Panchayat Election in nahan
फोटो.

By

Published : Jan 20, 2021, 4:29 PM IST

नाहनःपंचायती राज चुनाव के दूसरे चरण में नाहन विधानसभा क्षेत्र की 23 पंचायतों के आए चुनावी परिणामों में बीजेपी समर्थित 15 पंचायत प्रधान व 16 उपप्रधान निर्वाचित जितने का दावा नाहन विधायक राजीव बिंदल ने किया है. यह बात विधायक बिंदल ने बुधवार को निर्वाचित होकर आए बीजेपी समर्थित पंचायत प्रतिनिधियों से नाहन में मुलाकात के बाद कहीं.

विधायक ने जीत की दी बधाई

दरअसल बुधवार को नाहन विधानसभा क्षेत्र के तहत निर्वाचित प्रधान, उपप्रधान और वार्ड मेंबर विधायक डॉ. राजीव बिंदल से मिलने नाहन पहुंचे थे. डॉ. बिंदल ने सभी नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए उन्हें जीत के लिए बधाई दी.

वीडियो रिपोर्ट.

जिला परिषद की चारों सीटों पर जीत का दावा

साथ ही सभी पंचायत सदस्यों से आग्रह किया कि वह अपनी उर्जा और अपने समय को जन सेवा में लगाएं. विधायक ने नाहन विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाली जिला परिषद की चारों सीटों पर भी जीत का दावा किया है.

कर्मियों का जताया आभार

इस दौरान विधायक ने मीडिया से बात करते हुए लोकतंत्र की सबसे प्रथम सीढ़ी पंचायतों के दो चरणों में अभी तक हुए शांतिपूर्ण चुनाव के लिए मतदाताओं और चुनाव में लगे कर्मियों का आभार जताया है.

सरकार की नीतियों मुहर

उन्होंने कहा कि अभी तक दो चरणों में हुए पंचायत चुनावों में बीजेपी को नाहन निर्वाचन क्षेत्र में भारी समर्थन मिला है. बिंदल ने कहा कि 23 पंचायत चुनावों में बीजेपी समर्थित 15 प्रधान और 16 उप प्रधान निर्वाचित हुए हैं. उन्होंने कहा कि इन चुनावों में मतदाताओं ने ग्रामीण स्तर पर हो रहे विकास कार्यों पर भरोसा जताया है. वहीं, प्रदेश की जयराम ठाकुर सरकार की नीतियों और योजनाओं पर अपनी मुहर लगाई है.

मतदाताओं से समर्थन की अपील

बिंदल ने कहा कि तीसरे चरण के चुनाव जोकि 21 जनवरी को होंगे, उसमें भी भारी संख्या में बीजेपी समर्थित प्रधान और उप प्रधान विजयी होंगे. उन्होंने कहा कि नाहन मंडल के तहत पड़ने वाले चार जिला परिषद चुनावों में बीजेपी के चारों उम्मीदवार विजयी होंगे. इसके लिए उन्होंने मतदाताओं से भी समर्थन की अपील की है.

कांग्रेस भारी नुकसान

इसके अलावा बिंदल ने कहा कि कांग्रेस पंचायत चुनाव में लगातार भ्रम फैला रही है और पंचायतों में जीते हुए पंचायत प्रतिनिधियों को जबरन अपना बता रही है. पंचायत चुनाव में कांग्रेस की हालत पतली है और कांग्रेस को इन चुनावों में भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details