नाहन: हिमाचल सहित सिरमौर जिले (Corona cases in Sirmaur) में भी अब कोरोना बेलगाम हो गया है. 3 जनवरी के बाद से जिला में प्रतिदिन काफी संख्या में कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में प्रशासन की चिंता बढ़ गई है. दरअसल प्रदेश सहित जिला में अब कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है. आम लोगों के साथ-साथ वीआईपी लोग भी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं.
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप (Suresh Kashyap Found Corona Positive) और मंत्री गोविंद ठाकुर के बाद हिमाचल भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं नाहन विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजीव बिंदल की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. इसकी जानकारी विधायक राजीव बिंदल ने (Rajeev Bindal Found Corona positive) खुद सोशल मीडिया पर शेयर की है. उन्होंने बताया कि उन्हें हल्का बुखार होने के बाद उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट करवाया और उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
विधायक राजीव बिंदल हुए कोरोना पॉजिटिव. बता दें कि इससे पहले मंत्रिमंडल के 2 मंत्री भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर (Govind thakur found corona positive), भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप भी पॉजिटिव आ चुके हैं. वहीं, कांगड़ा के एसपी व सोलन की डीसी भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. वहीं, अगर सिरमौर जिले की करें, तो रविवार को यहां एक्टिव मामलों की संख्या ही 1000 को पार कर चुकी है.
बीते दिन जहां 174 मामलों के साथ एक्टिव केस की संख्या 958 तक पहुंच गई थी, वहीं रविवार दोपहर बीते दिन के पेंडिंग 95 सैंपल में से 53 लोगों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. लिहाजा रविवार दोपहर तक जिले में एक्टिव केस 1000 के आंकड़े को पार कर चुके हैं. जबकि रविवार को देर शाम तक पूरी कोरोना रिपोर्ट (Corona cases in Himachal) आएगी. वहीं, ठियोग से माकपा विधायक राकेश सिंघा की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है.
ये भी पढ़ें:मंडी में आत्महत्या या मर्डर: महिला का हो रहा था अंतिम संस्कार, लेकिन पुलिस ने कब्जे में लिया शव