नाहन: हिमाचल निर्माता डॉ. यशवंत सिंह परमार की जयंती पर 4 अगस्त को सिरमौर जिला को बड़ी सौगात मिलने जा रही है. नाहन विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत धौलाकुआं में लगभग 500 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले आईआईएम का विधिवत शिलान्यास होने जा रहा है.
इस संबंध में नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने सोमवार को मीडिया को विस्तार से जानकारी दी. डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि मंगलवार जिला सिरमौर के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण दिन है. इस दिन धौलाकुआं में आईआईएम का विधिवत शिलान्यास होने जा रहा है. बिंदल ने बताया कि केंद्रीय शिक्षा मंत्री व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ऑनलाइन इस महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट का शिलान्यास करने जा रहे हैं.
बिंदल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में चलने वाला यह प्रतिष्ठित संस्थान प्रदेश सहित जिला सिरमौर को एक नई पहचान देगा. इस संस्थान के निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने हिमाचल प्रदेश को विशेष तरजीह दी और तत्कालीन मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी के सहयोग से यह संस्थान सिरमौर जिला को प्राप्त हुआ. विधायक ने हिमाचल सहित शहरवासियों को बधाई देते हुए कहा कि जहां 4 अगस्त को हिमाचल निर्माता डॉ. यशवंत सिंह परमार का जन्म दिवस है. वहीं, इसी शुभ दिन पर आईआईएम की नींव भी रखी जा रही है.
डॉ. राजीव बिंदल ने बताया कि लगभग 500 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले इस संस्थान से इलाके में विकास की नई किरण जागृत होगी और हिमाचल प्रदेश शिक्षा का हब बनेगा. डॉ. बिंदल ने कहा कि नाहन विधानसभा क्षेत्र में डॉ. यशवंत सिंह परमार मेडिकल कॉलेज व अस्पताल नाहन के भवन का निर्माण कार्य भी 261 करोड़ रूपये की लागत से चल रहा है. यह दोनों संस्थान नाहन विधानसभा क्षेत्र के भविष्य को चार चांद लगाएंगे.
ये भी पढ़ें-दिल्ली में जेपी नड्डा से मिलेंगे वन मंत्री राकेश पठानिया, अनुराग ठाकुर से भी करेंगे मुलाकात