नाहन: NEW YEAR 2022: नए साल पर शनिवार को जिला मुख्यालय नाहन के गोविंदगढ़ क्षेत्र में नगर परिषद द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में हिमाचल भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत (New Year Celebration in Nahan) की. यहां पहुंचने पर नगर परिषद अध्यक्ष श्यामा पुंडीर के नेतृत्व में पार्षदों व स्थानीय लोगों ने विधायक का स्वागत किया. इस दौरान विधायक बिंदल ने गोविंदगढ़ क्षेत्र में लाखों रुपये की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन का शिलान्यास भी (Bindal laid foundation stone of community hall) किया.
विधायक बिंदल ने क्षेत्रवासियों को नए साल की शुभकामनाएं भी ( bindal extend new year wishes) दी. उन्होंने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार के कार्यकाल में नाहन में विकास तेज गति से हो रहा है. मीडिया से बात करते हुए विधायक बिंदल ने कहा कि ऐतिहासिक शहर नाहन में विकास कार्यों का सिलसिला लगातार जारी है. शहर में कई जगहों पर पार्किंग का निर्माण किया गया है और कई जगह निर्माणाधीन (Govindgarh Of Nahan) है. इसी तरह कालाअंब-पांवटा साहिब नेशनल हाईवे व नाहन-कुमारहट्टी हाईवे का कायाकल्प किया गया है.