नाहनः देशभर को झकझोर देने वाली हैदराबाद गैंगरेप की घटना को लेकर सिरमौर जिला के नाहन के लोगों में भी रोष दिखा. इसे लेकर सोमवार की संध्या को मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट्स ने कैंडल मार्च निकाला और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की.
इस दौरान स्टूडेंट्स ने हाथ में मोमबत्तियां और पोस्टर्स के साथ मार्च करते हुए पीड़िता के लिए न्याय की मांग की. कैंडल मार्च के दौरान महिला सम्मान और बराबरी के अधिकार के बैनरों के माध्यम से लोगों को सन्देश दिया गया. केंडल मार्च गुन्नुघाट से शुरू होकर चौगान से होकर डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन के चौक पर सम्पन्न हुआ.
इस मौके पर डॉ. नीरू शबनम ने हैदराबाद की पीड़िता के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की. मेडिकल कॉलेज की प्रशिक्षु डॉक्टर ने कहा कि देश भर में महिलाओं के खिलाफ अपराध की घटनाए सामने आ रही है. उन्होंने कहा कि इन घटनाओं को सोच कर आने वाला गुस्से को शब्दों में बयान नही किया जा सकता.
प्रशिक्षु डॉक्टर ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे अपराधों को रोकने के लिए पुरुषों को सीखाना होगा कि वे महिलाओं के सम्मान करे और उन्हें अपने बराबर इंसान समझे. उन्होंने कहा कि सरकार ने महिला की सुरक्षा के लिए कानून तो बना दिए हैं, लेकिन उन्हें अमल में भी लाया जाना चाहिए ताकि देश की महिलाएं अपने को सुरक्षित महसूस कर सके. उन्हें दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की.
ये भी पढ़ें- धर्मशाला में प्रशासन की नशे के खिलाफ पहल, 150 खेल मैदान बनाएगी सरकार