हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

नाहन आयुर्वेदिक अस्पताल में बनाई गई कोरोना सैंपलिंग सेनिटाइजिंग टनल

सिरमौर जिला में कोरोना के मामलों को देखते हुए अब मेडिकल कॉलेज नाहन में भी सुरक्षा के प्रबंध बढ़ाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में मेडिकल कॉलेज के साथ आयुर्वेदिक अस्पताल में बने कोरोना सैंपलिंग संग्रह केंद्र में सैनिटाइजिंग टनल स्थापित की गई है.

nahan medical college bulid Sanitizing tunnel
नाहन सेंपलिंग सैनिटाइजिंग टनल

By

Published : Apr 10, 2020, 5:04 PM IST

नाहनः सिरमौर जिला में कोरोना के मामलों को देखते हुए अब मेडिकल कॉलेज नाहन में भी सुरक्षा के प्रबंध बढ़ाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में मेडिकल कॉलेज के साथ आयुर्वेदिक अस्पताल में बने कोरोना सैंपलिंग संग्रह केंद्र में सेनिटाइजिंग टनल स्थापित की गई है.

दरअसल इस टनल में सभी लोग सेनिटाइज होकर ही अंदर या बाहर जाएंगे. कोरोना सैंपलिंग संग्रह के लिए यहां पर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. साथ ही आइसोलेशन वार्ड भी बनाया गया है. अब इस टनल के बन जाने से यहां कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों को अधिक सुरक्षा मिलेगी.

वीडियो रिपोर्ट

वहीं, मरीज भी पूरी तरह से सेनेटाइज होकर ही जा पाएंगे. कोविड-19 के सेंटर प्रभारी डॉ श्याम कौशिक ने बताया कि कोरोना को देखते हुए अब नाहन के इस सैंपलिंग कलेक्शन सेंटर में यह सैनिटाइजिंग टनल स्थापित की गई है.

सुरक्षा के मद्देनजर हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं. बता दें कि इस टनल में ऑटोमेटिक रूप से व्यक्ति पूरा सेनेटाइज हो जाएगा और इसके स्थापित होने से स्वास्थ्य कर्मियों सहित मरीजों को भी सुरक्षा मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details