हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

नाहन-कुमारहट्टी-शिमला NH पर दरकी पहाड़ी, 2 घंटे तक थमे रहे वाहनों के पहिए

भारी बारिश के चलते सादनाघाट में पहाड़ी दरकने से नाहन-कुमारहट्टी-शिमला एनएच एक घंटे तक बंद रहा. पहाड़ी दरकने से बड़ी-बड़ी चट्टानें सड़क पर आ गिरी, जिससे एचएन के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई थी.

नाहन-कुमारहट्टी-शिमला NH पर दरकी पहाड़ी

By

Published : Jun 20, 2019, 11:08 PM IST

नाहन: जिला में गुरुवार दोपहर बाद शुरू हुई भारी बारिश के चलते सादनाघाट में पहाड़ी दरकने से नाहन-कुमारहट्टी-शिमला एनएच एक घंटे तक बंद रहा. पहाड़ी दरकने से बड़ी-बड़ी चट्टानें सड़क पर आ गिरी, जिससे एचएन के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई थी.

बता दें कि नेशनल हाईवे के अधिकारियों को सूचना देने के बाद भी जब जेसीबी नहीं पहुंची, तो स्थानीय लोगों ने नैनाटिक्कर से निजी जेसीबी मशीन मांगाकर हाईवे को बहाल किया. पहाड़ी गिरने से सोलन से नाहन की ओर जा रही कार के बोनट पर बड़ा पत्थर गिरा, जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं, कार में सवार तीनों यात्री सुरक्षित हैं.

बता दें कि नाहन-शिमला नेशनल हाईवे पर बारिश के दौरान बड़े-बड़े पत्थर गिरने का सिलसिला शुरू हो जाता है. बरसात के दौरान अकसर यात्री व वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details